![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज बरेली
बरेली नगर निगम
सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट पर विपक्षी सपा पार्षद ने तेवर बदल दिए. बुधवार को जब सदन के बीच सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट को शिफ्ट करने की बात हुई तो विपक्ष ने हंगामा कर दिया. सदन में नारेबाजी होने लगी.
सपा और निर्दलीय कुछ पार्षदों ने प्लांट को शिफ्ट करने पर एतराज जताया और विरोध करते हुए प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी. जैसे ही सपा पार्षदों ने गुस्से में टेबिल बजाकर विरोध किया तो भाजपा पार्षदों ने तेवर दिखा दिए.
प्रस्ताव को बहुमत के साथ पास कर दिया गया. इस पर विपक्षी पार्षदों ने बीच में सदन को छोड़ कर बहिष्कार कर ऐलान कर दिया. सपा पार्षद दल के नेता राजेश अग्रवाल ने कहा कि मेयर और नगर निगम के अधिकारी सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट में बोर्ड को फैसाने में लगे हैं.
जब प्लांट का मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है तो उस पर बोर्ड का फैसला क्यों लिया जा रहा है. हमारी तरफ से मोशन दिया गया है. विपक्ष की आवाज दबाई जा रही है. ज्यादातर पार्षद प्रस्ताव के खिलाफ होते हैं उनकी बात मानी नहीं जाती है.
पार्षद शमीम अहमद ने कहा कि नगर निगम के अधिकारी और मेयर मनमानी पर उतर आए हैं. प्लांट को जबरदस्ती शिफ्ट कराना चाहते हैं.निर्दलीय पार्षद गौरव सक्सेना ने कहा कि भाजपा ने ही टैक्स बढ़वाया और अब खुद ही कम कराने की बात कर रहे हैं.
हमारी तरफ से टैक्स की दरें 55 से 60 प्रतिशत की मांग की गई है. सपा और निर्दलीय पार्षदों ने बैठक का बहिष्कार कर सदन से बाहर आकर नारेबाजी करते हुए हंगामा कर दिया. इसके बाद तमाम विपक्षी पार्षद विरोध करते हुए चले गए.
नगर निगम की बोर्ड बैठक में बुधवार को हंगामे के बीच बोर्ड ने 20 प्रस्ताव और 31 प्रस्ताव 91(2) को मंजूरी दी है. बाकी 91(2) के तीन प्रस्तावों पर विधि राय ली गई है.
नगर निगम की बोर्ड बैठक में शहर विधायक डा. अरूण कुमार, नगरायुक्त आरके श्रीवास्तव, उपसभापति अतुल कपूर, अपर नगरायुक्त ईश शक्ति कुमार सिंह सहित बाकी अधिकारी और पार्षद मौजूद रहे.