RGA News
महेंद्र सिंह धौनी अब जिस मैच में खेलने उतरते हैं कोई न कोई रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज हो जाता है। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में खेले गए टी20 मैच में उन्होंने अपने करियर का 300वां टी20 मैच खेला और ऐसा करने वाले भारत के पहले क्रिकेटर बने। धौनी 300 से ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो और शोएब मलिक के क्लब में शामिल हो गए। वेस्टइंडीज के कीरन पोलार्ड 446 टी20 मैच खेलकर इस लिस्ट में टॉप पर हैं। अब महेंद्र सिंह धौनी एक और रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करने से महज 6 मैच दूर हैं। महेंद्र सिंह धौनी भारत के लिए सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेलने के मामले में फिलहाल तीसरे स्थान पर हैं। वह जल्द ही इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर काबिज राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ देंगे।
भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे धौनी
भारत के लिए सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय वनडे मैचों में शिरकत करने का मौका पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को मिला है। उन्होंने अपने करियर में भारत के कुल 463 अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेले हैं। उनके बाद राहुल द्रविड़ 340 अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेलकर दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 4 मैच आईसीसी और एशिया एकादश की ओर से खेले हैं। महेंद्र सिंह धौनी ने फिलहाल भारत के लिए 335 अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेले हैं। माही ने तीन वनडे मैच एशिया एकादश की ओर से खेले हैं। वह 6 वनडे मैच और खलते ही इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ जाएंगे। पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भारत के लिए 334 अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेले हैं। इसके बाद पूर्व कप्तान सौरव गांगुली 311 मैचों के साथ 5वें नंबर पर हैं।