![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News
आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद द्वारा जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की बस पर किए गए फिदायीन हमले में 39 जवान शहीद हो गए। सैनिकों को जम्मू से श्रीनगर ले जा रही सीआरपीएफ की बस पर इस कायराना आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गम का माहौल है और लोग गुस्से में हैं। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी ट्वीट कर इस आतंकी हमले पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, 'कहते हैं अलगाववादियों से बातचीत करें, पाकिस्तान से बातचीत करें। लेकिन इस बार बातचीत टेबल पर बैठकर नहीं हो सकती। अब बातचीत युद्ध के मैदान में ही होनी चाहिए। बस अब बहुत हो गया।'
गंभीर के साथ सहवाग ने भी ट्वीट कर जताया दुख
पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी ट्वीट किया, 'जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ की बस पर कायरना आतंकी हमले में हमारे बहादुर जवानों की शहादत से काफी दर्द में हूं। मैं अपने दर्द को शब्दों में नहीं बयां कर सकता। जो घायल हैं उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।' गौरतलब है कि जम्मू से 78 बसों में करीब 2500 सीआरपीएफ जवानों का काफीला सड़क के रास्ते श्रीनगर कूच कर रहा था। तभी पुलवामा में जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर खड़ी विस्फोटकों से भरी गाड़ी ने सीआरपीएफ काफिले की एक बस में टक्कर मार दी। जिससे उस गाड़ी के साथ ही बस में विस्फोट हुआ और सीआरपीएफ के 39 जवान शहीद हो गए।' जानकारी के मुताबिक आदिल अहमद डार नाम के फिदायीन आतंकी ने अपनी गाड़ी सीआरपीएफ की बस में घुसा दी।