![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News ब्यूरो चीफ आगरा सोनू शर्मा
केंद्रीय संस्कृति मंत्री डॉ. महेश शर्मा बोले, राहुल गांधी मसखरे नेता। मायावती दौलत की बेटी हैं, अखिलेश संभालें अपना परिवार।...
आगरा:- लोकसभा चुनाव से पहले वैसे ही हालात बनने लगे हैं, जैसे पांच राज्यों में विधानसभा के दौरान बने थे। दूसरे दलों के नेताओं पर टीका-टिप्पणी का दौर शुरू हो गया है। गुरुवार को आगरा आए केंद्रीय संस्कृति मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने राहुल गांधी को बुझा हुआ कारतूस बताते हुए उनकी छवि को मसखरे नेता के रूप में बताया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने संसद में कहा कि उन्हें पता चल गया कि 'गले लगना' और 'गले पडऩा' किसे कहते हैं।
केंद्रीय मंत्री यहां ताज हेरिटेज कॉरिडोर पर पर्यावरण विकास कार्य को शिलान्यास करने के बाद पत्रकार वार्ता कर रहे थे। उन्होंने उप्र में सपा-बसपा गठबंधन को मौकापरस्तों का बेमेल साथ बताया। कहा कि बसपा का एक भी सांसद नहीं है और मायावती प्रधानमंत्री बनना चाहती हैं। 38 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं। बुआ-भतीजे दोनों मिल जाएं और सभी 76 सीटें भी जीत लें, तो भी सरकार बनाने को 272 का आंकड़ा कैसे पाएंगे? एक बार फिर गेस्टहाउस कांड होगा कि मैं प्रधानमंत्री बनूंगा। मायावती दलित की नहीं दौलत की बेटी हैं। उनके समय का इंजीनियर यादव सिंह रिश्वत के आरोप में तीन वर्ष से जेल में है। मंत्री ने अखिलेश को सलाह दी कि उन्हें अपना परिवार संभालना चाहिए। उनके परिवार के मुखिया ने नरेंद्र मोदी को फिर प्रधानमंत्री बनने का आशीर्वाद दिया है। अरविंद केजरीवाल द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिए विवादित बयान पर कहा कि अरविंद केजरीवाल स्वयंभू नेता हैं। दिल्ली में एक बार काठ की हांडी चढ़ गई है।
राम मंदिर निर्माण की अड़चनें दूर करने को संकल्पबद्ध
राम मंदिर पर केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि सरकार और पार्टी का स्पष्ट मत है कि करोड़ों देशवासियों की भावनाओं का मान रखते हुए मंदिर बनना चाहिए। हमने सुप्रीम कोर्ट पर विश्वास कर नियमित सुनवाई का इंतजार किया। अब हमने विवादित जमीन को छोड़कर सुप्रीम कोर्ट से 67 एकड़ जमीन मालिकों को देने की मांग की है, जिससे कि मंदिर बन सके। राम मंदिर के निर्माण में आ रही अड़चनें दूर करने को सरकार संकल्पबद्ध है।