RGA न्यूज: कोलकाता
आसनसोल पुलिस ने इलाके में घुसने की कोशिश कर रहे सुप्रियो के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। उत्तर आसनसोल पुलिस स्टेशन में बाबुल सुप्रियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बाबुल सुप्रियो पर धारा-144 तोड़ने और एक आईपीएस अफसर पर हमला करने का आरोप भी लगाया है। इस दौरान सुप्रियो अपने समर्थकों के साथ इलाके का दौरा करने जा रहे थे। उन्हें रोकने के दौरान पुलिस से उनकी बहस भी हुई।
बता दें कि पुलिस ने बृहस्पतिवार को केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो और भाजपा के एक वरिष्ठ नेता को आसनसोल-रानीगंज इलाके में जाने से रोक दिया था। रामनवमी के अवसर पर भड़की हिंसा के बाद वहां हालात अब भी तनावपूर्ण हैं। बाबुल आसनसोल सीट से ही सांसद हैं। रानीगंज इलाके में रविवार व सोमवार को रामनवमी के एक जुलूस के मुद्दे पर दो तबकों के बीच हुई हिंसा के बाद इलाके में धारा 144 लागू है। इलाके में इंटरनेट सेवाएं भी स्थगित कर दी गई हैं।
पुलिस ने बताया कि बीती रात से इलाके में हिंसा की कोई ताजा वारदात नहीं हुई है। सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने पश्चिम बर्दवान जिले के रेलपार इलाके में जाने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने सुरक्षा वजहों से उनकी कार को रोक दिया। वहां कुछ लोगों ने बाबुल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन्हें तुरंत वहां से लौटने की मांग की। पुलिस ने बाबुल के अलावा भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष लाकेट चटर्जी को भी रानीगंज जाते समय दुर्गापुर में रोक दिया। लाकेट ने इसके विरोध में वहां कुछ देर धरना भी दिया।
बाबुल ने पत्रकारों से कहा कि स्थानीय लोगों का पुलिस से भरोसा उठ चुका है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय सुरक्षा बल ही इलाके में शांति बहाल कर सकती है। मौके पर बाबुल और पुलिस वालों में कहासुनी भी हुई। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधि के तौर पर उनको अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा करने का पूरा हक है। खासकर ऐसे समय जब लोग मुसीबत में हैं। सांसद ने कहा कि वे इस घटना की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को देंगे।