![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज: ब्यूरो लखनऊ रामजी यादव
उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों में एक अप्रैल से डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर की तस्वीर लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। सरकार के प्रवक्ता व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि बाबा साहेब का नाम अब यूपी के सभी राजकीय अभिलेखों में डॉ भीमराव रामजी आंबेडकर लिखा जाएगा। सरकार ने बुधवार को इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया है। उन्होंने कहा कि बसपा प्रमुख मायावती वोट के लिए दलितों का इस्तेमाल और वोटों की सौदेबाजी कर रही हैं।सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा, संविधान की आठवीं अनुसूची में बाबा साहेब ने हाथ से किए गए हस्ताक्षर में अपना नाम डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर लिखा है। इसलिए उन्हें सही नाम से पुकारना और लिखना भी चाहिए। विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग सही नाम का उल्लेख नहीं कर सकते, वे बाबा साहेब के सिद्धांतों और आदर्शों को कैसे मानेंगे।
उन्हें जितना गलत करना था, कर चुके हैं। देश या राज्य एक परिवार के नाम से नहीं बल्कि महापुरुषों के सिद्धांतों पर चलना चाहिए। कम से कम उन महापुरुषों का नाम सही पुकारना चाहिए जिनका लोग अनुसरण करते हैं।