![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News बिहार नालंदा
बिहारशरीफ: 2019-20 के वार्षिक बजट पर चर्चा को ले सोमवार को नगर निगम बोर्ड की बैठक निगम के सभागार में...
बिहारशरीफ: 2019-20 के वार्षिक बजट पर चर्चा को ले सोमवार को नगर निगम बोर्ड की बैठक निगम के सभागार में की गई। हर बार की तरह इस बार भी निगम के प्रस्तावित बजट की बैठक में टैक्स का दायरा बढ़ाने तथा राजस्व वसूली को सख्त व कारगर बनाने पर मंथन किया गया। करीब ढाई घंटे तक चली इस बैठक में आय-व्यय की पूरी जानकारी पटल पर रखी गई। जिसमें देखा गया कि कुल अनुमानित प्राप्ति राशि तथा भुगतान की राशि के उपरांत शेष राशि करीब 4 करोड़ ही बच पाती है। अंतिम शेष राशि बढ़ाने के लिए बैठक में खुलकर चर्चा की गई। जिसमें बड़े बकायदारों तथा फेयर टैक्स नहीं देने वाले लोगों पर कड़ाई से पेश आने पर भी प्रस्ताव रखा गया। बैठक में महापौर वीणा कुमारी, उपमहापौर फूल कुमारी, नगर आयुक्त सौरभ जोरवाल तथा तीन उप नगर आयुक्त, नगर प्रबंधक व वार्ड पार्षद मौजूद थे। जिसमें अगामी बजट को दुरूस्त करने पर चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए महापौर ने कहा कि टैक्स निगम की रीढ़ है। इसकी वसूली के लिए निगम को सख्त होना होगा। वहीं नगर आयुक्त ने कहा कि इस बजट में आगामी वर्ष के लिए बकाया व चालू संपत्ति कर की वसूली का लक्ष्य 8 करोड़ 50 लाख रखा गया है। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित बजट पर चर्चा पूरी हो चुकी है। मंगलवार को इस पर मुहर लग जाएगा।
---------------------------------------------------------------------
इन चीजों पर किया गया फोकस
- नव निर्मित मकानों को टैक्स के दायरे में लाने
- बड़े बकायदारों की सूची बनाकर टैक्स वसूली करने
- शहरी क्षेत्रों में जमीन व मकान के हस्तनांतरण पर 2 प्रतिशत अतिरिक्त स्टाम्प शुल्क वसूल करने
- प्रोफेशनल टैक्स को सख्त करने
- सड़क किनारे लगने वाली दुकानों, मकानों व वाहनों से टैक्स की वसूली को करगर बनाने
- निगम क्षेत्रों में मोबाइल टावरों से टैक्स वसूली की प्रक्रिया तेज करने
-------------------------------------------------------------------
किन-किन स्त्रोतों से कितनी राशि आने का अनुमान
स्त्रोत अनुमानित आमदनी
- मकानों व जमीन के निबंधन 5 करोड़
- प्रोफेशनल टैक्स 1 करोड़ 20 लाख
- हो¨ल्डग टैक्स 8 करोड़ 50 लाख
- अस्थाई दुकान व मार्केट 97 करोड़ 50 लाख
- ट्रेड लाइसेंस, जन्म-मृत्यु शुल्क, अतिक्रमण हटाने 1 करोड़ 50 लाख
किन चीजों पर कितनी राशि की जाएगी खर्च
विवरण खर्च
- कर्मचारियों के वेतन, मजदूरी व पेंशन 22 करोड़ 18 लाख
- कार्यालय रख-रखाव, यात्रा वाहन, बीमा, पत्रिका मुद्रण 02 करोड़ 3 लाख
- परिचालन एवं संरक्षण मद के अंतर्गत बिजली और ईंधन 11 करोड़ 10 लाख
- फॉ¨गग, प्राकृतिक आपदा, स्वच्छता 31 करोड़ 6 लाख
- शवदाह गृह, पार्क, ड्रेनेज, पुल, वेंडर जोन 73 करोड़ 6 लाख
- रोड निर्माण 23 करोड़ 60 लाख
- सीवेज एवं ड्रेनेज 09 करोड़
- पब्लिक लाइट 07 करोड़ 62 लाख
- पार्क-पार्किंग 25 लाख