ट्रेनों व स्टेशनों पर डीआइजी ने की जांच

Praveen Upadhayay's picture

RGA News बस्ती कुलदीप तिवारी

रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ के डीआइजी डा. एसके सैनी बुधवार को अचानक बस्ती रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां उन्होंने स्टेशन का कोना-कोना देखा। सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। ट्रेनों में आने-जाने वाले यात्रियों से संवाद कर फीडबैक लिया। डीआइजी आरपीएफ डा.सैनी ने कुंभ मेला और आतंकी हमले के मद्देनजर ट्रेन में व्यापक चे¨कग की। कोचीन एक्सप्रेस का औचक निरीक्षण किए।...

बस्ती : रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ के डीआइजी डा. एसके सैनी बुधवार को अचानक बस्ती रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां उन्होंने स्टेशन का कोना-कोना देखा। सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। ट्रेनों में आने-जाने वाले यात्रियों से संवाद कर फीडबैक लिया।

डीआइजी आरपीएफ डा.सैनी ने कुंभ मेला और आतंकी हमले के मद्देनजर ट्रेन में व्यापक चे¨कग की। कोचीन एक्सप्रेस का औचक निरीक्षण किए। यात्रियों में सुरक्षा संबंधी पर्चे वितरित कराए। विपरीत परिस्थतियों में आरपीएफ से कैसे सहयोग लें इसकी भी जानकारी दी। सीआइबी गोंडा के निरीक्षक जयंत कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर गोंडा प्रवीण कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर बस्ती नरेंद्र यादव के साथ गोंडा से बस्ती के विभिन्न स्टेशनों पर जांच की गई। डीआइजी ट्रेनों में सघन चे¨कग करते गोरखपुर तक गए। आरपीएफ हेल्पलाइन 182 पर सूचना देने के तरीके बताए। महिला एवं दिव्यांग सुरक्षा और आरक्षित कोच में सफर न करने की सलाह दी।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.