![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
बरेली न्यूज़
आज सर्वधर्म सेवा समिति के अध्यक्ष ने DPS पब्लिक स्कूल के द्वारा उत्पीड़न किए जा रहे दोनों बच्चों को लेकर उनके अभिभावक राष्ट्रीय अध्यक्ष गरीब दल पार्टी मनोज विकट दोनों बच्चों को साथ लेकर कलेक्ट्रेट पर भूख हड़ताल पर बैठ गए जब सर्वधर्म सेवा समिति के अध्यक्ष को पता लगा तो वह मनोज विकेट के पास धरना स्थल पहुंची और समिति की ओर से समर्थ समर्थन पत्र दिया और कहां यदि प्रशासन इस कृत्य को शीघ्र संज्ञान में नहीं लेगा तो इस आंदोलन को समिति के कार्यकर्ताओं के साथ आगे बढ़ाया जाएगा जिसका जिम्मेदार बरेली प्रशासन होगा वैसे तो सरकार ने कहा था इस सभी सभी अधिकारियों के बच्चे भी सरकारी स्कूल में पढ़ेंगे परंतु आज तक किसी भी अधिकारी ने अपने बच्चे का दाखिला सरकारी स्कूल में नहीं कराया है हर व्यक्ति पब्लिक स्कूल की ओर दौड़ता है और पब्लिक स्कूल मनमानी तरीके से एडमिशन चार्ज लेते हैं जो अनाधिकृत है जिसको सरकार प्रभाव के साथ इस सिस्टम को बंद करें और सभी को शिक्षा एक समान का दर्जा दे
और वह गरीब हो चाहे वह अमीर हो उसे शिक्षा का भेदभाव नहीं करना चाहिए देश पिछड़ने में सिर्फ शिक्षा का ही सहयोग है यदि भेदभाव मिटा दिया जाए तो देश की तरक्की का रास्ता तैयार रहेगा यदि नीव ही कमजोर रहे तो तरक्की नहीं कर सकता यह देश बच्चे देश का भविष्य हैं उनके साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए।