बदायूं में आठवीं के छात्र की गला दबाकर हत्या

Praveen Upadhayay's picture

rganews: chief editor 
बदायूं में आठवीं के छात्र की गला दबाकर हत्या
रात से गायब बच्चे का शव उसी के स्कूल के पास खेत में पड़ा मिला। सीओ और फोरेंसिक टीम ने मौके पर जाकर जांच की। परिवार ने किसी से दुश्मनी होने से इंकार किया है। अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पोस्टमार्टम में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई है। एसएसपी ने जल्दी ही आरोपियों की गिरफ्तारी करने का दावा किया है। 

बनेई निवासी हरिश्चंद्र रोज बदायूं आकर अपना ई रिक्शा चलाते हैं। सीधे पैर से दिव्यांग हरिश्चंद्र का पुत्र रमन (13) गांव के जूनियर हाईस्कूल में आठवीं कक्षा का छात्र था। वह अक्सर पिता की मदद के लिए उनके साथ चला जाता था। शुक्रवार को भी वह पिता के साथ आया था। शाम छह बजे पिता पुत्र घर पहुंचे। खाना खाकर रात आठ बजे वह बाहर चला गया। घरवालों ने सोचा कि रोज की तरह दोस्तों के घर गया होगा पर रात दस बजे तक वह नहीं लौटा तो उसे तलाश किया गया। रात भर उसका पता नहीं लगा। शनिवार सुबह मेहमानी में आए भमोरी निवासी थानसिंह खेत में शौच को गए तो बॉब ब्रांच और स्कूल के बीच खेत में रमन का शव पड़ा मिला। सूचना पर भीड़ लग गई। हरिश्चंद्र और परिवारवाले रोने लगे। सीओ सिटी वीरेंद्र यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव पोस्टमार्टम को भिजवाया। एसएसपी चंद्रप्रकाश ने बताया कि मामला हत्या का है। हालांकि परिवारवालों ने किसी से रंजिश होने से इंकार करते हुए अज्ञात में रिपोर्ट कराई है। थाना पुलिस को जल्दी ही हत्यारों का पता लगाकर खुलासा करने के निर्देश दिए गए हैं।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.