मनोहर पर्रिकर की हालत गंभीर होने की अफवाह को CMO ने नकारा, AIIMS के डॉक्टर करेंगे जांच

Praveen Upadhayay's picture

RGA News

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की हालत 'गंभीर होने की अफवाहों को खारिज करते हुये मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के एक अधिकारी ने बताया कि नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के डॉक्टरों की एक टीम उनकी जांच के लिए रविवार शाम गोवा पहुंचेगी। अधिकारी ने बताया कि पर्रिकर की हालत स्थिर है।

पिछले एक साल से अग्न्याशय संबंधी बीमारी से जूझ रहे भाजपा के 63 वर्षीय वरिष्ठ नेता आजकल डोना पौला स्थित अपने आवास पर स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। उन्हें शनिवार देर रात गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

सीएमओ कार्यालय के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ''दिल्ली में पर्रिकर का इलाज करने वाले एम्स के डॉक्टरों की टीम जीएमसीएच में उन्हें देखने के लिए शाम में गोवा पहुंचेगी। उन्होंने अफवाहों को खारिज करते हुये कहा, ''मुख्यमंत्री की हालत स्थिर है। उनकी हालत गंभीर नहीं है।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा कि पर्रिकर के स्वास्थ्य मानक 'संतोषप्रद हैं। उन्होंने कहा, ''मैंने आज सुबह मुख्यमंत्री से मुलाकात की। उन्हें कल तक निगरानी में रखा जाएगा। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण है कि वह ठीक हो रहे हैं और उनके मानक संतोषप्रद हैं।
       
राणे ने कहा कि वह पर्रिकर को 'सक्रिय और सतर्क देखकर खुश हैं और लोगों से अटकल नहीं लगाने की अपील की। इसकी जगह लोगों से मुख्यमंत्री के शीघ्र स्वस्थ होने के लिये प्रार्थना करने को कहा।
          
गौरतलब है कि शनिवार की शाम राज्य के शहर एवं ग्रामीण योजना मंत्री विजय सरदेसाई ने पर्रिकर से भेंटकर राजनीति और प्रशासन से जुड़ी बातचीत की। उन्हें देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया। मुख्यमंत्री कार्यालय से शनिवार को जारी बयान के अनुसार, पर्रिकर को अपर जीआई एंडोस्कोपी के लिए अस्पताल ले जाया गया है। उनकी हालत स्थिर है। लेकिन उन्हें 48 घंटे तक निगरानी में रखा जाएगा।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.