RGA News
बूथों पर हलचल रही मतदाता सूची लेकर बीएलओ सुबह से शाम तक बैठे रहे।...
बदायूं : बूथों पर हलचल रही, मतदाता सूची लेकर बीएलओ सुबह से शाम तक बैठे रहे। लोग जाकर सूची में अपना नाम देख रहे थे, जिनका नाम नहीं था उन लोगों ने फार्म भरकर अपना नाम शामिल कराया। जगह-जगह जन जागरूकता के कार्यक्रम भी हुए, जहां बताया गया कि यह आखिरी मौका है, बूथ पर जाकर अपना नाम देख लें, अगर कहीं कोई कमी है तो उसे दुरुस्त करा लें। यह भी बताया कि सिर्फ वोटर आइडी होने से वोट नहीं डाल सकेंगे, जबतक मतदाता सूची में नाम नहीं होगा, मताधिकार का प्रयोग नहीं कर सकेंगे।
डीएम दिनेश कुमार ¨सह ने कहा कि पाठशाला में सभी बच्चे यह सुनिश्चित करें कि अपने माता पिता तथा पड़ोसियों को मतदाता बूथ पर भेज कर मतदाता सूची में नाम अवश्य चेक करा लें। वोटर लिस्ट में नाम न होने पर और एक जनवरी 2019 को 18 आयु पूर्ण हो रहे हैं तो तत्काल फार्म-6 भरकर बीएलओ के पास जमा कर दें। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने तथा हटवाने के लिए सिर्फ रविवार का ही समय है। डीएम ने शिव देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज एवं सिगलर मिशन गर्ल्स इंटर कॉलेज, पड़ौआ, जखैली एवं उनौला के प्राथमिक विद्यालय एवं उनौला के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बच्चों को चुनाव पाठशाला में अपने माता पिता तथा पड़ोसियों को कैसे मतदान के प्रति जागरूक किया जाए के संबंध में जानकारी दी। कक्षा 6 से अधिक क्लास वाले बच्चे मतदान जागरूकता के संबंध में स्लोगन और पें¨टग बनाएं, स्लोगन बनाते समय घर के सभी सदस्यों को शामिल करें। स्लोगन तैयार हो जाने के बाद ए फोर साइज कागज पर सभी सदस्यों के हस्ताक्षर होने चाहिए। प्रत्येक विद्यालय के पांच-पांच सर्वश्रेष्ठ बच्चों को जिला स्तर पर सम्मानित किए जाएं। वोटर लिस्ट में नाम देखने के लिए लोकवाणी जन सेवा केंद्र एंड्रॉयड फोन से भारत निर्वाचन के वेबसाइट पर तथा बीएलओ के पास बूथ पर जाकर देखा जा सकता है।