![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News आजमगढ़
आजमगढ़ जिले में राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना में आवेदन करने वालों के लिए राहत भरी खबर। गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार के कमाऊ व्यक्ति की आकस्मिक मृत्यु पर सरकार की ओर से आर्थिक मदद दी जाती है। इस योजना के तहत 435 पीड़ित परिवार को 30 हजार रुपये आर्थिक स्थिति को सु²ढ़ बनाने के लिए लाभ दिए जाएंगे। ताकि वह कोई व्यापार शुरू कर आर्थिक स्थिति को मजबूत बना सकें।...
आजमगढ़ : सगड़ी तहसील क्षेत्र के महाजी देवारा जदीद गांव के ग्रामीणों ने कोटेदार पर अनियमितता का आरोप लगाया है। महिलाओं व परुषों ने सोमवार को निषाद सेना व ¨हद सेवा दल के बैनर तले कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंच विरोध-प्रदर्शन किया। साथ ही अपनी नाराजगी जताते हुए ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी।
ज्ञापन के माध्यम से कार्ड धारकों का कहना है कि महाजी देवारा जदीद का कोटेदार राशन व मिट्टी का तेल देने में अनियमितता बरता जाता है। राशन मांगने पर उचित दर विक्रेता कार्ड धारकों से अभद्रता करता है। ग्रामीणों का कहना है कि मामले की शिकायत कई बार आलाधिकारियों से की गई लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। कार्ड धारकों ने जांच कराकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। इस दौरान नीतु निषाद, गुलाब, राधिका, सना व सुनैना सहित आदि उपस्थित थे।