![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News बिहार मुजफ्फरपुर
पाकिस्तान पर हमला को लेकर कल्याणी व धर्मशाला चौक सहित कई जगहों पर लोगों ने जश्न मनाया लोगों को हमले की जानकारी जैसे ही मिली तो उनमें खुशियों का ठिकाना नहीं रहा। ...
मुजफ्फरपुर:- पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायु सेना की पाकिस्तान के अंदर की गई कार्रवाई से शहरवासियों में हर्ष है। वायु सेना के इस कदम से उत्साहित युवाओं ने शहर में कई जगहों पर आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया। कल्याणी व छाता चौक सहित कई जगहों पर आतिशबाजी की गई और पाकिस्तान के विरोध में नारे लगाए गए। इस कार्रवाई के बाद धर्मशाला चौक पर भी लोगों ने जश्न मनाया। ढोल बजाकर खुशी प्रकट की। मंगलवार की सुबह जैसे ही लोगों को पाकिस्तान के विरुद्ध हुई इस कार्रवाई की जानकारी मिली, लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकले और जश्न मनाने लगे।
शहर से लेकर गांव तक, हर तरफ खुशी का माहौल है। लोगों ने कहा कि जिसका इंतजार था, वह दिन आ गया है। हमले के दौरान आतंकी कैंप घ्वस्त किए गए हैं। वायु सेना के इस कदम से करीब 325 आतंकियों के मारे जाने का अनुमान है। लोगों ने एक स्वर में कहा कि आतंकवादियों व आतंकी कैंपों को पूरी तरह समाप्त कर देना चाहिए।
हर शहीद अधिकारी व जवान का परिवार वायु सेना की इस कार्रवाई से अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। पुलवामा में सीआरपीएफ सैनिकों की आतंकी हमले में मौत से देशवासियों में जबरदस्त आक्रोश था। लोग कई दिनों तक सड़क पर उतर कर आतंकवादियों व पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की पुरजोर मांग कर रहे थे। वहीं, पूर्व सैनिकों ने वायु सेना की इस कार्रवाई पर पूर्व सैनिकों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल व मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई। इधर, एलएस कॉलेज के छात्र छात्राओं ने खुशी का इजहार किया। झंडे के साथ भारत माता की जयकारा लगा रहे थे और सेना की इस कार्रवाई का स्वागत कर रहे थे।
आतंकी ठिकानों को सेना ने किया ध्वस्त तो गर्व से बोले देशवासी-सेना की जय हो
भारतीय सेना की जय हो। हमारी सेना की हर पल विजय हो। मंगलवार की सुबह जैसे ही यह सूचना आई कि भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान में घुसकर पाक अधिकृत कश्मीर में बने आतंकी ठिकानों पर बमबारी कर उन्हें तबाह कर दिया है। आम और खास सभी लोग टेलीविजन से चिपक गए। इसी के साथ शुरू हो गया जश्न मनाने का क्रम।
लोगों ने कहा- अब से बारह दिन पहले आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद ने धोखे से आत्मघाती हमला कर हमारे 40 सैनिकों की जान ली और हमारी सेना जिस अंदाज में ताल ठोक कर हमारे वीर सपूतों की शहादत का बदला लिया वह हमारे लिए गौरव की बात है। मोतिहारी शहर में विभिन्न सगंठनों ने आतिशबाजी की और सेना के शौर्य के सम्मान में दीप जलाए।
चकिया में पीपरा के भाजपा विधायक श्यामबाबू प्रसाद यादव के नेतृत्व में लोगों ने तिरंगे के साथ रैली निकाली और आतिशबाजी करते हुए सेना के सम्मान में जमकर नारेबाजी की। लोगों ने कहा- अब आतंक का सफाया होकर रहेगा। शहर व गांवों में लगातार सेना के सम्मान में कार्यक्रम हो रहे हैं। उधर, भाजपा के विधान पार्षद राजेश कुमार उर्फ बबलू गुप्ता के नेतृत्व में लोगों ने सेना के सम्मान में नारेबाजी की।
लोगों ने कहा- सेना की जय हो। हमारी सेना के हर जगह विजय हो। रक्सौल में वायु सेना की सफल कार्रवाई को लेकर लोगों खुशी है। मुख्य पथ पर पटाखा छोड़कर जश्न मनाया गया। लोगों ने दिल्ली-काठमांडु को जोड़ने वाले मुख्य पथ पर ढोल नगाड़े बजाते भारत माता की जय की नारे लगाए। पाकिस्तान में आतंकी कैंपों पर हमला की खुशी नेपाल में भी है। नेपाल के पर्सा जिला में युवा समाज ने वाईक रैली निकाली।
दरभंगा में सेना की कार्रवाई का भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। समस्तीपुर में भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष गुंजन मिश्रा के नेतृत्त्व में नरहन बाजार में आतंकी कैंप पर जो हमला की खुशी मिठाई बांटी और पटाखा फोड़ा गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि ये नया भारत है। घर में घुसेगा भी और मारेगा भी, जिस तरह प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा था कि अब बात नही अब बदला लिया जाएगा और सेना को खुली छूट दे दी।
हवा में वायु सेना ने अपना पराक्रम दिखाते हुय पाकिस्तान को उसके घर मे घुसकर बदला लिया है और आगे भी लेगा। मौेंके पर दीपक मिश्रा दीपू, मोनू सिंह, गोपाल साह, विजय कुशवाहा, गुलशन चौधरी, रामसेवक दास, अजिताभ प्रकाश, पिंटू चौधरी, मो सब्बीर आलम, चिंटू चौधरी सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय और वंदेमातरम का नारा लगाया।
पाकिस्तान में हमले पर बगहा, बेतिया, मधुबनी, सीतामढ़ी में शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में हर्ष है। सभी लाेग वायु सेना की इस कार्रवाई पर जश्न मनाया गया। हर तरफ खुशी का माहौल है। सभी लोग सेना की बहादुरी को सलाम कर रहे है। लाेगों का कहना है कि अब आतंक का सफाया कर देने का समय आ गया है। हमारे देश ने काफी संख्या में बहादुर जवानों व अधिकारियों को खो दिया है। सीतामढ़ी में पटाखा फोड़कर व मिठाई खिलाकर युवक व युवतियाें ने खुशी का इजहार किया।