![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA news
मंगलवार को हुई Surgical Strike को लेकर गढ़ रोड स्थित नोबल पब्लिक स्कूल में प्रार्थना सभा के दौरान तीन छात्रों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए।...
मेरठ:- मेरठ गढ़ रोड स्थित नोबल पब्लिक स्कूल की प्रार्थना सभा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने पर गुरुवार को हंगामा हो गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्कूल में हंगामा कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
स्कूल प्रबंधन ने किया तीन छात्रों को निष्कासित
मामला बढ़ता देख स्कूल प्रबंधन ने तीनों छात्रों को निष्कासित कर दिया। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने थाने में तहरीर भी दी है। पुलिस का कहना है कि जांच कर मामले में कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को हुई सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर गढ़ रोड स्थित नोबल पब्लिक स्कूल में बुधवार सुबह प्रार्थना सभा के दौरान छात्रों ने हिंदुस्तान जिंदाबाद, भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगाए थे। इसी बीच तीन छात्रों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। यह बात बुधवार को दबा दी गई, लेकिन कुछ छात्रों ने स्कूल से बाहर निकलकर घटनाक्रम बताया, जो भाजपा कार्यकर्ताओं तक जा पहुंचा।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा
गुरुवार को भाजयुमो के महानगर उपाध्यक्ष शंभू पहलवान के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता स्कूल पहुंचे और जमकर हंगामा किया। उन्होंने छात्रों खिलाफ कार्रवाई की मांग की। स्कूल प्रबंधन द्वारा हापुड़ अड्डा, मुंडाली और किठौर के तीन छात्रों को निष्कासित करने की घोषणा के बाद हंगामा शांत हुआ। मेडिकल थाना प्रभारी कैलाश चंद का कहना है मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।