उत्तर प्रदेश में तीन लोकसभा सीट चाहती है रामदास आठवले की आरपीआई

Praveen Upadhayay's picture

RGA News

नरेंद्र मोदी सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास आठवले ने उत्तर प्रदेश में तीन लोकसभा सीट पर अपने प्रत्याशी उतारने की इच्छा जाहिर की। ...

लखनऊ:-लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के साथ सहयोगी दल सभासपा व अपना दल के बाद अब रामदास आठवले ने भी सीट की मांग की है। की रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष तथा केंद्र सरकार में मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में तीन सीटों पर लोकसभा चुनाव लडऩा चाहती है।

नरेंद्र मोदी सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास आठवले कल लखनऊ में अपनी पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में पधारे थे। इस दौरान उन्होंने तीन लोकसभा सीट पर अपने प्रत्याशी उतारने की इच्छा जाहिर की। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस बारे में वार्ता करने को भी कहा है। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा उनकी पार्टी को उत्तर प्रदेश में एक भी सीट नहीं देती है तो वह कुछ सीटों पर निर्दलीय की हैसियत से चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा बाकी सीटों पर वह भाजपा का सहयोग करेंगे। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के अध्यक्ष आठवले ने बताया कि झूलेलाल मैदान में प्रदेश के विभिन्न स्थानों से आए पार्टी कार्यकर्ता से साथ बैठक की गई। वह उत्तर प्रदेश में अपनी राजनीतिक जमीन को वापस हासिल करने आए हैं, जिस पर बहुजन समाज पार्टी ने अतिक्रमण कर रखा है।

उन्होंने दावा किया कि सपा-बसपा के गठबंधन के बावजूद अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के मतदाता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैं। प्रदेश के लोग जानते हैं कि प्रदेश में सपा-बसपा कभी घोर प्रतिद्वंदी हुआ करते थे और अब मोदी को हराने के लिए वे एकजुट हो गए हैं। सभी लोग इस गठबंधन से खुश नहीं हैं।

मुद्दों के लिए आंदोलन करें कार्यकर्ता

मंत्री रामदास ने सपा-बसपा का भविष्य अंधकार में बताया। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं की भीड़ न होने पर पदाधिकारियों को भी आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि पद लेना है तो काम करो। इसके अलावा कार्यकर्ताओं से जनता के मुद्दों के लिए आंदोलन करने को कहा। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण व मनीष तिवारी समेत आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

हम आतंक के दुश्मन

लखनऊ में पारा के मोहान रोड पर समेकित क्षेत्रीय केंद्र दिव्यांगजन में पंडित दीन दयाल उपाध्याय राष्ट्रीय दिव्यांगजन संस्थान के दिव्यांगजन सशक्तीकरण कार्यक्रम में रामदास अठावले ने दिव्यांगों को निश्शुल्क उपकरण वितरित किए। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की सरकार आतंकियों की दुश्मन है। पाकिस्तान की जनता से हमें कोई शिकायत नहीं है। हमने पाकिस्तान की सीमा में जाकर तीन सौ से अधिक आतंकियों का सफाया किया। हम दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने दिव्यांगों को सशक्त बनाने का काम किया है। 

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.