जब लड़कियों ने खोली पुलिस की पोल और DGP पर कर दी सवालों की बौछार

Praveen Upadhayay's picture

RGA News

बिहार डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कॉलेज के छात्र-छात्राओं से बात की। छात्राओं ने जहां पुलिस की गश्ती पर सवाल उठाया तो वहीं छेड़खानी से लेकर घूसखोरी तक की बात उजागर की। ...

पटना:- बापू सभागार भवन में बिहार पुलिस सप्ताह के अंतिम दिन बुधवार को डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने एक दर्जन स्कूल-कॉलेजों से जुटे 1200 छात्र-छात्राओं से सीधा संवाद किये। इस दौरान छात्राओं ने पुलिस की गश्ती पर सवाल उठाया तो किसी ने थाने में केस दर्ज करने में पैरवी की पोल खोल दी। छेड़खानी पर पुलिस कार्रवाई से लेकर घूसखोरी तक की बात उजागर हुई।

सवालों की बौछार पर डीजीपी बोल पड़े कि लड़कियों को घुट कर नहीं जीना। आप शिकायत करें पुलिस कार्रवाई करेगी। शहर के चौराहे, गलियों से लेकर स्कूल-कॉलेज के गेट पर घूमने वाले शोहदों पर ऐसी कार्रवाई होगी, जिसके बाद वह आसपास नजर नहीं आयेंगे।

उन्होंने मौके पर ही डीआइजी राजेश कुमार को जिम्मेदारी सौंपी की, डीजीपी के नाम से एक बॉक्स तैयार किया जाए। बॉक्स हर दिन किसी न किसी महिला कॉलेज और स्कूल भेजा जाए। छात्राएं ऐसे असामाजिक तत्वों का नाम, मोबाइल नंबर लिखकर बॉक्स में डालें। हम उन्हें पकड़कर जेल भेजेंगे।

इस दौरान मंच पर एडीजी विनय कुमार, डीजी अरविंद पांडेय, एडीजी जितेंद्र कुमार, एआइजी अरविंद ठाकुर, आइजी अनिल किशोर यादव, आइजी रजत संजय, जोनल आइजी सुनील कुमार, डीजाइजी राजेश कुमार, एसएसपी गरिमा मलिक मौजूद रहीं। 

देखते है कौन थानेदार नहीं कर रहा केस और कार्रवाई 

डीजीपी ने सभी छात्राओं के सवालों को डायरी में दर्ज किया। उन्होंने कहा कि डीआइजी और एसएसपी को निर्देश दिया जा रहा है कि लफंगों के खिलाफ अभियान शुरू करें। छात्राओं से कहा कि सब मिलाकर बात यहीं है कि आप गुंडों से परेशान है और सुरक्षा का अभाव महसूस कर रही है।

डीजीपी ने कहा कि आप सभी ऐसे मामलों में चुप रहकर कुछ न सहें। आगे बढ़ें। पुलिस आपके साथ है। देखते है कैसे और कौन थाने की पुलिस कार्रवाई नहीं करती है। शिकायत को अनसुना करने वाले थानेदारों पर सीधी कार्रवाई होगी और दोबारा थाना भी नहीं मिलेगा। 

-छात्राएं ऑन लाइन साइबर क्राइम पोर्टल पर कर सकती है शिकायतें 

-थाने पर चक्कर लगाने की बजाए जल्द ही पोर्टल पर दर्ज होंगे केस 

-जिले में साइबर सेल, महिलाओं के लिए बनाया जा रहा साइबर सेंटर 

-महिला कॉलेज के बाहर तैनात रहेगी पुलिस, हर सप्ताह सेमिनार  

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.