RGA News लखनऊ
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन होली स्पेशल ट्रेनों का रूट चार्ट तैयार हो गया है। होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन 12 मार्च से 26 मार्च के बीच होगा। इससे लखनऊ के रास्ते गुजरने वाली ट्रेनों से यात्री अपने गंतव्य स्थान तक आसानी से पहुंच सकेंगे।
ट्रेन नंबर 04414 आनंद विहार-लखनऊ एक्सप्रेस आनंदविहार से रात 9.5 बजे चलकर सुबह 5.50 बजे चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन का संचालन 12 से 21 मार्च के बीच प्रत्येक मंगलवार एवं गुरुवार को होगा।
ट्रेन नंबर 04413 लखनऊ-आनंद विहार ट्रेन का संचालन 13 से 22 मार्च के मध्य प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को होगा। यह ट्रेन लखनऊ से शाम 6.50 बजे चलकर सुबह 6 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव गाजियाबाद, मुरादाबाद व बरेली रेलवे स्टेशन पर होगा।
ट्रेन नंबर 04502 नंगलडैम-लखनऊ एक्सप्रेस का संचालन 11 से 18 मार्च के बीच प्रत्येक मंगलवार को होगा। नंगलडैम से ट्रेन रात 11.45 बजे चलकर दोपहर 1.50 बजे चारबाग पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 04501 लखनऊ-नंगलडैम का संचालन प्रत्येक मंगलवार को 12 से 19 मार्च के बीच होगा। लखनऊ से ट्रेन रात 9.30 बजे रवाना किया जाएगा। इस ट्रेन का ठहराव रामपुरा फूल, पटियाला, राजपुरा, अम्बाला, जगाधरी, सहारनपुर, रुड़की, मुरादाबाद स्टेशनों पर होगा।
ट्रेन नंबर 04998 भटिंडा-वाराणसी ट्रेन भटिंडा से रात 8.50 बजे चलकर दूसरे दिन शाम 7.20 बजे चारबाग पहुंचेगी। लखनऊ से ट्रेन रात 9.20 बजे रवाना किया जाएगा। भटिंडा से ट्रेन का संचालनल 10 से 24 मार्च तक प्रत्येक रविवार को एवं लखनऊ से ट्रेन का संचालन 11 से 25 मार्च तक प्रत्येक सोमवार को होगा।
ट्रेन नंबर 04612 श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा-वाराणसी एक्सप्रेस का संचालन प्रत्येक रविवार को 10 से 24 मार्च की अवधि होगा। कटड़ा से ट्रेन रात 11.30 बजे रवाना होकर 1.40 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वाराणसी से ट्रेन का संचालन शाम 6 बजे किया जाएगा। ट्रेन नंबर 04611 वाराणसी-श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को 12 से 26 मार्च की अवधि तक होगा।