
RGA News
प्रदेश भर में सात मार्च से जनरथ और पिंक बसें शुरू की जाएंगी। ...
लखनऊ:- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से पूर्व प्रदेश सरकार महिलाओं को 25 एसी पिंक बसों में सुरक्षित सफर का तोहफा देने जा रही है। चार स्लीपर बर्थ कोच राजधानी के कैसरबाग डिपो पहुंच गए हैं। इनमें भी सीट बुकिंग के वक्त महिला सुरक्षा का ख्याल रखा गया है। इसके अलावा दस एसी जनरथ, 40 इंटरसेप्टर और ट्रायल पर चले रहे परिवहन विभाग के ऑनलाइन प्रदूषण जांच केंद्र, फिटनेस सेंटर और नीलामी योजना को प्रदेश में लागू किया जाएगा। इन सभी योजनाओं की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छह मार्च को सुबह 11 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान से करेंगे।
सीएम बीस बस स्टेशनों का लोकार्पण और 17 का शिलान्यास भी इस अवसर पर करेंगे। ये स्लीपर कोच लखनऊ आलमबाग बस टर्मिनल से जयपुर और गोरखपुर से वाया लखनऊ दिल्ली संचालित होंगे। दो-दो बसें दोनों रूटों पर चलेंगी। दिल्ली के लिए एक बस पहले से चल रही है।
स्लीपर कोच का रूट
-आलमबाग टर्मिनल-वाया एक्सपे्रसवे-आगरा-भरतपुर-बालाजी- जयपुर
-आलमबाग-फैजाबाद-गोरखपुर-फैजाबाद, आलमबाग-कुबेरपुर-आनंद विहार दिल्ली
स्टेशन-दूरी-किराया
लखनऊ से जयपुर-599 किमी-1383रुपये
गोरखपुर से दिल्ली-833 किमी-1888 रुपये
लखनऊ से दिल्ली-523 किमी-1239 रुपये
समय-सारिणी
-आलमबाग से 22:00 बजे चलकर 02:30 बजे आगरा, 03:50 बजे भरतपुर, बालाजी 05:45 बजे-जयपुर सुबह 08:00 बजे पहुंचेगी। वापसी में भी 22:00 बजे जयपुर से स्लीपर कोच चलेगा।
-आलमबाग से 08:30 बजे, फैजाबाद 11:30, गोरखपुर 14:30, वापसी फैजाबाद 20:30, आलमबाग 23:00, कुबेरपुर 05:00, आनंद विहार 08:00 पहुंचेगी। आनंद विहार से वापसी 23:15 बजे चलेगी।
स्लीपर कोच की खूबियां
स्लीपर कोच पूर्णत: लग्जरी होगा। ज्यादा जगह है। वातानुकूलित होगा। इसमें बीस बर्थ डबल और दस सिंगल होंगी। कुल तीस बर्थ स्लीपर कोच में होंगी। स्लीपर में भी महिला सुरक्षा का ख्याल रखा गया है। अगर स्लीपर में महिला अकेले सफर कर रही है तो उसे प्राथमिकता के तौर पर सिंगल बर्थ ही अलॉट की जाएगी। जरूरत पडऩे पर बर्थ में उसकी सहमति पर बदलाव भी किया जा सकता है।
पिंक सेवा
रोडवेज प्रशासन के मुताबिक 25 पिंक बसों की शुरुआत होगी। ये बसें पैनिक बटन, सीसीटीवी कैमरे समेत महिला सुरक्षा से जुड़ी तमाम तकनीकी सेवाओं से लैस होंगी