
RGA News
प्रेमिका ने कई बार फोन करके अपने घर बुलाया था। युवक ने उसे मैसेज भेजा कि तुम्हारे घर आ रहा हूं। मेरी मौत के जिम्मेदार तुम होगे। परिवारीजनों ने लगाया हत्या का आरोप मुकदमा दर्ज। ...
लखनऊ :-राजधानी में बुधवार को एक युवक का शव प्रेमिका के घर के बाहर फांसी पर लटका मिला। बताया जा रहा है कि सुबह प्रेमिका के रिश्तेदार ने दरवाजा खोला तो सभी हैरा न रह गए। गेट के कुंडे से शर्ट के सहारे प्रेमी का शव लटक रहा था। आननफानन में प्रेमिका के घरवाले उसे नीचे उतार कर ट्रॉमा सेंटर ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। प्रेमिका की शादी किसी दूसरे से तय कर दी गई थी। वहीं, मृतक के परिवारीजनों ने प्रेमका के घरवालों और उसके पति के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।
दूसरी जगह तय कर दी गई थी प्रेमिका की शादी
दरअसल, मवईया मिल रोड निवासी राजेश कुमार का बेटा अभिषेक चौधरी (22) का गांव की ही युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मृतक अभिषेक मूलरूप से बाराबंकी के रामसनेहीघाट जेठवनी का रहने वाला था। बुधवार रात प्रेमिका के बुलाने पर अभिषेक उसके घर गया था। गुरुवार सुबह प्रेमिका के घर के बाहर गेट के कुंडे से शर्ट के सहारे अभिषेक का शव लटका मिला। प्रेमिका ने घटना की सूचना अभिषेक के परिवारीजनों के साथ पुलिस को दी। अभिषेक के भाई विशाल ने आरोप लगाया कि अभिषेक शादी करना चाहता था, लेकिन युवती के घरवाले विरोध कर रहे थे। घरवाले युवती की शादी किसी दूसरे युवक से करना चाहते थे। बुधवार को युवती ने फोन करके अभिषेक को घर बुलाया था। अभिषेक एक घंटे में लौटकर आने की बात कह कर अपने घर से गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा।
फोन पर मिली दर्दनाक खबर
सुबह युवती ने रिश्तेदार विपिन को फोन किया और कहा कि अभिषेक ने मेरे दरवाजे के गेट के कुंडे से फांसी लगा ली है। विपिन ने बताया कि अभिषेक की शर्ट से उसके गले में गांठ लगी थी। युवती के घरवाले उसे फांसी से उतारकर ट्रॉमा सेंटर ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई विशाल ने युवती व उसके परिवारीजनों और होने वाले पति सुनील के खिलाफ हत्या का आरोप लगाकर पारा थाने में तहरीर दी है।
मेरी मौत के जिम्मेदार तुम...
बीते 27 व 28 फरवरी की रात 12 बजे युवती ने अभिषेक को कई बार फोन करके अपने घर बुलाया था। तभी अभिषेक ने उसे मैसेज भेजा कि तुम्हारे घर आ रहा हूं। मेरी मौत के जिम्मेदार तुम और सुनील होगे।
क्या कहते हैं अफसर ?
आलमबाग सीओ संजीव सिन्हा के मुताबिक प्रेमिका उसके माता-पिता, होने वाले पति समेत अन्य खिलाफ हत्या की एफआइआर दर्ज की गई है। मामले की छानबीन कर रही है। अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। नामजद आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।