![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News झारखंड
राज्य में झारखंड बिजली वितरण निगम (जेबीवीएनएल) के घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली एक अप्रैल से 75 पैसे प्रति यूनिट महंगी होगी। घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली की दर 5.50 रुपये प्रति यूनिट से बढ़ा कर 6.25 रुपये प्रति यूनिट कर दी गई है।
इस श्रेणी में 13.63 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई है। इसी प्रकार ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं को 4.40 से 4.75 रुपये प्रति यूनिट की बजाए अब 5.75 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली बिल का भुगतान करना होगा। इस श्रेणी में 22.76 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई है। इस श्रेणी के उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट एक रुपये अधिक देना होगा। जेबीवीएनएल की सेवा संतोषजनक नहीं होने की वजह से फिक्स्ड चार्ज में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद प्रसाद और सदस्य तकनीक आरएन सिंह ने गुरुवार को मेन रोड स्थित आयोग के कार्यालय में बिजली की नई दरों की घोषणा की।
उन्होंने बताया कि जेबीवीएनएल की बिजली दर में औसत 11 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई है। जेबीवीएनएल ने 8375 करोड़ रुपये राजस्व की जरूरत के मद्देनजर बिजली की दर के लिए नवंबर 2018 में वित्त वर्ष 2019-20 के लिए 20 से 30 प्रतिशत बढ़ोत्तरी के लिए आवेदन किया था। आयोग ने 7164 करोड़ रुपये राजस्व को आधार बनाकर बिजली की नई दरें निर्धारित की। पिछले वर्ष 5973 करोड़ रुपये के राजस्व को आधार बनाया गया था। जेबीवीएनएल का औसत बिजली आपूर्ति लागत 6.32 रुपये प्रति यूनिट हो गया है। इस दर को ही आधार मान कर बिजली की नई दर तय की है।
सब्सिडी के बाद 5 से 10 पैसे का पड़ेगा भार
जेएसईआरसी के अध्यक्ष डॉ. अरविंद प्रसाद ने कहा कि सरकार ने सब्सिडी देने की जानकारी आयोग को दी है। आयोग ने नई दर के अनुसार सरकार को 2000 करोड़ रुपये का बजट सब्सिडी के लिए निर्धारित करने का सुझाव दिया है। सूत्रों के अनुसार सब्सिडी के लिए वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान 750 करोड़ रुपये के बजट प्रावधान को1400 करोड़ करने की तैयारी है। घरेलू, वाणिज्यिक उपभोक्ताओं पर सब्सिडी की नई दर के बाद पांच से 10 पैसे प्रति युनिट का अंतर आएगा।