![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News लखनऊ
पीडब्ल्यूडी वोटर पीली पर्ची वितरण और स्वीप कार्यक्रम की समीक्षा बैठक। बूथ में सभी सुविधाओं के लिए जिम्मेदार होगा विभाग। ...
लखनऊ:- चुनाव आयोग के जाते ही प्रशासन तैयारियों को लेकर सक्रिय हो गया। डीएम कौशल राज शर्मा ने शनिवार शाम को ही तमाम विभागों के अफसरों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में डीएम के अलावा सीडीओ मनीष बसंल और नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी और एडीएम प्रशासन श्रीप्रकाश गुप्ता मौजूद थे।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जो बूथ जिस विभाग के पास है, वहां की सभी व्यवस्था उसी विभाग के द्वारा की जानी है। बूथों पर रैंप की व्यवस्था पेयजल, महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय, बिजली व्यवस्था, फर्नीचर व शेड की उपलब्धता कराने के निर्देश दिए।
मॉडल बूथ
एक सप्ताह में मॉडल बूथ बनाने के लिए मतदान केंद्रों का चिह्नीकरण करने को कहा गया। कम से कम 20-20 मतदान केंद्र हर विधानसभा को चिह्नित करने है। साथ ही इन बूथों पर दो-दो वालेंटियर तैनात किया जाएगा।
पीडब्ल्यूडी वोटर
दिव्यांगजनों को मार्क करने के निर्देश दिए। हर दिव्यांग व्यक्ति को चिह्नित कर के मार्क किया जाए। सात दिन में सभी पेंशन, शादी अनुदान और जिनको उपकरण बांटे है उनका डेटा नहीं आया तो संबंधित की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
पीली पर्ची वितरण
बक्शी का तालाब में कुल 152000 का वितरण, मोहनलालगंज में 123385 का, लखनऊ उत्तर में 87483 का वितरण हुआ है।
तीन से ईवीएम का प्रदर्शन
स्वीप कार्यक्रम के तहत तीन मार्च से 15 मार्च तक ईवीएम और वीवीपैट का डेमोस्ट्रेशन किया जाएगा। सभी सार्वजनिक स्थानों पर प्रदर्शन होगा।