RGA News नैनीताल
पुलिस ने गुरुवार रात बीटेक के एक छात्र को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी छात्र के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, तल्लीताल थानाध्यक्ष राहुल राठी और एसआई मनोज नयाल ने गुरुवार रात पुलिस टीम के साथ तल्लीताल थाना क्षेत्र में हल्द्वानी रोड स्थित त्रिमूर्ति के पास दबिश दी। यहां से पुलिस टीम ने एटीआई, मल्लीताल, नैनीताल निवासी स्कूटी सवार इंद्र शर्मा को दबोच लिया। उसके पास से 1.6 ग्राम स्मैक बरामद हुई। स्मैक की तस्करी के आरोप में पुलिस ने बीटेक के इस छात्र के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेशी के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। आरोपी देहरादून के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक फाइनल ईयर का छात्र है। नैनीताल पुलिस ने पिछले माह भी तीन छात्रों को स्मैक की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था।