RGA News हरिद्वार
हरिद्वार संविधान बचाओ संघर्ष समिति ने मंगलवार को केंद्र सरकार पर संविधा...
हरिद्वार : संविधान बचाओ संघर्ष समिति ने मंगलवार को केंद्र सरकार पर संविधान विरोधी निर्णय लेने का आरोप लगाते हुए भगत सिंह चौक पर प्रदर्शन किया। समिति ने पदयात्रा निकालकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।
संविधान बचाओ संघर्ष समिति के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भगत सिंह चौक पर प्रदर्शन कर सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। वापसी में समिति के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने चंद्राचार्य चौक से भगतसिंह चौक तक पदयात्रा निकाल नारेबाजी की। सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपे ज्ञापन में सीआरपीएफ जवानों को पेंशन देने, आर्थिक आधार पर सवर्णों को दिए गए आरक्षण को समाप्त करने, पिछड़ी जाति की जाति आधारित गणना कराने, सफाई कार्य में ठेका प्रथा समाप्त करने आदि की मांग की। समिति के जिला अध्यक्ष भानपाल सिंह रवि, बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रदेश संयोजक भंवर सिंह, सुरेंद्र तेश्वर, राजेंद्र श्रमिक आदि ने कहा सरकार के संविधान विरोधी निर्णयों तथा जनविरोधी नीतियों से बहुजन समाज में नाराजगी है। संविधान के विपरीत आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू कर दिया गया। पूरा देश ईवीएम से चुनाव कराने का विरोध कर रहा है। लेकिन सरकार ईवीएम से ही चुनाव कराने पर अड़ी है। कहा कि चुनाव में ईवीएम के स्थान पर बैलेट पेपर का प्रयोग होना चाहिए। विरोध जताने वालों में हरीश गौतम, संजय, ललिता रानी, बालेश, रीता, जगरोशन, अमित बौद्ध, अजीत कुमार, अश्विनी कुमार, पुरुषोत्तम नंद, आशीष राजौर आदि शामिल रहे।