
RGA News गुरुग्राम
गुरुग्राम के विजय पार्क स्थित एक मकान में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई। आग लगने के कारण मकान के अंदर सो रहे एक अधेड़ शख्स ही जिंदा जलने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वरिष्ठ फायर अधिकारी ईश्म सिंह कश्यप ने बताया कि सुबह 6:30 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद फायर टीम दस मिनट में घटनास्थल पर पहुंच गई। टीम ने 20 मिनट में आग पर काबू पाया। आग मकान के पहली मंजिल स्थित कमरे में लगी थी और कमरा चारों तरफ से बंद था। दमकल कर्मी जब दरवाजा तोड़ कर अंदर पहुंचे तो 50 वर्षीय बिट्टू की आग में जलने से मौत हो गई थी।
अभी आग लगने के कारणों के बारे में पता नहीं चल पाया है। न्यू थाना पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।