
RGA News संवाददाता, लखनऊ
कैसरबाग स्थित एक स्कूल में मंगलवार देर रात शादी समारोह में शिरकत करने आई किशोरी (10) के साथ उसके रिश्तेदार युवक ने दरिंदगी की। विरोध करने पर उसने बच्ची को बेरहमी से पीटा। बेसुध बच्ची को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस और फोरेंसिक दस्ते ने घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस को मौके से खून से सने हुए कपड़े मिले हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।
इंस्पेक्टर कैसरबाग अजय कुमार सिंह के मुताबिक ठाकुरगंज की रहने वाली वाली किशोरी अपने माता-पिता के साथ मंगलवार रात घसियारी मण्डी स्थित एक स्कूल में मौसेरी बहन की शादी में शामिल होने आई थी। शादी में घसियारी मण्डी निवासी राकेश (31) भी आया था। राकेश बच्ची का रिश्तेदार है।
विरोध करने पर मुंह दबाकर पीटा
शादी समारोह में बच्ची दिखाई नहीं दी। इस पर पिता उसे तलाश करता रहा। लेकिन बच्ची नहीं मिली। पिता दूसरी मंजिल के बरामदे की छत पर पहुंचा तो देखा कि बच्ची खून से लथपथ पड़ी हुई है। यह देखकर पिता ने शोर मचाया। आनन-फानन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे भर्ती कर लिया। पुलिस ने बताया कि देर रात राकेश बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने साथ स्कूल के दूसरे तल पर ले गया था। जहां उसके साथ रेप किया। विरोध करने पर उसका मुंह दबाकर बुरी तरह से उसकी पिटाई की। जिससे बच्ची बेहोश हो गई।
शॉपिंग मॉल के पास किया गिरफ्तार
रेप की जानकारी मिलते ही कैसरबाग अमित राय, इंस्पेक्टर और फोरेंसिक एक्सपर्ट डॉ. एके सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस को घटनास्थल से खून से सने हुए बच्ची के कपड़े बरामद किए है। पुलिस ने आरोपी राकेश को कैसरबाग स्थित एक शॉपिंग मॉल से गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है।