![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
बरेली संवाददाता
फोटो 31 बीडीएन- 11, 12, 13 - उघैती थाना क्षेत्र के गांव नागर पुखरा में हुई घटना - रात को खाना खाने के बाद लापता हो गया था छात्र संवाद सूत्र, उघैती : थाना क्षेत्र के गांव नागर पुखरा के पास बीएससी के छात्र का शव पेड़ पर लटका मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस भी हत्या और आत्महत्या के बीच उलझी हुई है। गांव नागर पुखरा निवासी बीएससी फाइनल के छात्र सत्यपाल पुत्र वासुदेव कुछ दिन पहले ही मुरादाबाद से पढ़ाई कर अपने गांव आया था। शुक्रवार को रात करीब आठ बजे खाना खाने के बाद वह लापता हो गया। देर रात तक वह घर नहीं आया तो परिजन ग्रामीणों के साथ उसकी तलाश में निकले, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। शनिवार की सुबह ग्रामीण खेतों की ओर निकले तो दारा नगर और नागर पुखरा के बीच राजेश के ट्यूबवेल के पास पेड़ पर उसकी लाश झूल रही थी। उसके पैर जमीन पर टिके हुए थे और मामूली फंदा गले में था। इससे सभी ने अनुमान लगाया कि हत्या के बाद उसकी लाश को यहां टांगा गया है। पुलिस ने उसके परिजनों से किसी से रंजिश होने की बात पूछी तो उन्होंने रंजिश से साफ इन्कार कर दिया। इस संबंध में एसओ प्रमेंद्र कुमार का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी।