![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News bly
पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल की इज्जतनगर स्टेशन पर गुरुवार को एक्सेलरेटर और सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन किया गया। केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने उद्घाटन करके इज्जतनगर रेल मंडल के विकास कार्यों की भी रिपोर्ट बताई। सवा करोड़ की लागत से इज्जतनगर स्टेशन पर सौन्दर्यकरण का काम हुआ है। भारत के 68 स्टेशनों में इज्जत नगर स्टेशन नाम नम्बर वन में शुमार है।
सबसे बड़ी बात है कि भारत में सबसे पहला सेल्फी प्वाइंट इज्जतनगर स्टेशन पर बनाया गया है। यहां सेल्फी के शौकीन सेल्फी ले सकेंगे। इसलिए सेल्फी पॉइंट को को नैनीताल रोड की ओर रखा गया है। दूसरा सेल्फी पॉइंट कोलकाता में बनाया जाएगा। वहां के रेल प्रशासन ने इसकी कवायद शुरू कर दी है। आठ महीने से एक्सेलरेटर का काम फरवरी में पूरा हुआ था। जिसका शुभारंभ आज केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने कर दिया है। अब बूढ़े, बुजुर्ग यात्रियों के लिए रेल पुल की सीढ़ियां चढ़ना नहीं होंगी एक्सेलरेटर से सीधे पुल पर पहुंच जाएंगे। उद्घाटन के समय रेल अधिकारियों के अलावा नगर विधायक डॉक्टर अरुण कुमार, बबहेड़ी विधायक छत्रपाल गंगवार, भाजपा नेता गुलशन कुमार आनंद लोग मौजूद रहे।