![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News
नौ मार्च से आम यात्रियों के लिए चलेगी 23 किमी रूट पर मेट्रो चलेगी। ...
लखनऊ:- लंबी प्रतिक्षा के बाद अपनी मेट्रो चलने को तैयार है। राज्यपाल, केंद्रीय गृहमंत्री और मुख्यमंत्री शुक्रवार को चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन से हरी झंडी दिखाएंगे और फिर मुंशी पुलिया मेट्रो स्टेशन तक सफर भी करेंगे। इसके बाद लखनऊ मेट्रो राजधानी की जनता को समर्पित हो जाएगी। नार्थ साउथ कारिडोर यानी रेड लाइन का सफर 14 सितंबर 2014 को शुरू हुआ था, प्राथमिक कॉरिडोर 8.5 किमी 14 अगस्त 2017 को पूरा हुआ और आठ मार्च 2019 को 23 किमी. का सफर खट्टे मीठे अनुभव के साथ पूरा हो गया है। नौ मार्च यानी शनिवार को यह आम यात्री के लिए चलनी शुरू हो जाएगी। मेट्रो में दिव्यांग, बुजुर्ग, बच्चों व महिलाओं का मेट्रो कर्मी विशेष ध्यान रखेंगे।
कह सकते हैं कि अब राजधानी की जनता को कम से कम ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग मेट्रो स्टेशन के बीच बसों व आटो में धक्का खाने की जरूरत नहीं है। इस रूट पर लखनऊ मेट्रो में यात्री सफर कर सकेंगे। भविष्य में अपनी मेट्रो चौधरी चरण सिंह मेट्रो स्टेशन से हजरतगंज होते हुए मुंशी पुलिया (23 किमी) तक चलेगी। आने वाले चंद सालों में 72 किमी. का सपना लखनऊ में पूरा करने के लिए पूरा खाका तैयार कर लिया गया है। इस योजना को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा।
तत्कालीन अखिलेश सरकार ने मेट्रो चलवाने का तोहफा राजधानी की जनता को देने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। अब वर्तमान सरकार क्या इसका विस्तार राजधानी में इसी रफ्तार से करने में सहयोग देगी, यह आगे की रफ्तार से अंदाजा लगाया जाएगा। हालांकि केंद्र व राज्य सरकार के सहयोग बिना मेट्रो की कल्पना करना आसान नहीं है। वहीं पब्लिक के लिए पांच मेट्रो चलेंगी। पहले दिन मेट्रो व कार्यदायी संस्थाओं में कार्यरत कर्मी व परिजन मुफ्त यात्रा करेंगे।
इन स्टेशनों के बीच चलेगी मेट्रो (8.5 किमी.)
, ट्रांसपोर्ट नगर स्टेशन
, कृष्णा नगर स्टेशन
, सिंगार नगर मेट्रो स्टेशन
, आलमबाग मेट्रो स्टेशन
, आलमबाग बस अड्डा स्टेशन
, मवैया मेट्रो स्टेशन , दुर्गापुरी मेट्रो स्टेशन , चारबाग मेट्रो स्टेशन
लखनऊ मेट्रो का किराया
मेट्रो ने न्यूनतम किराया दस रुपये रखा है और अधिकतम साठ रुपये रखा गया है।
- स्टेशनों को जोन बेस्ड में बांटा
जोन
किराया
- एक स्टेशन की यात्रा 10 रु.
-दो स्टेशन की यात्रा 15 रु.
- तीन से छह स्टेशन की यात्रा 20 रु.
- सात से नौ स्टेशन की यात्रा 30 रु.
- दस से तेरह स्टेशन की यात्रा 40 रु.
- चौदह से सत्रह स्टेशन की यात्रा 50 रु.
- अठारह स्टेशन की यात्रा 60 रु.
तीन फिट का बच्चा करे मुफ्त यात्रा
मेट्रो में 90 सेमी. या तीन फिट का बच्चा मेट्रो में मुफ्त यात्रा कर सकेगा। लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन के अधिकारियों ने बताया कि ऐसे बच्चों से कोई किराया नहीं लिया जाएगा।
लखनऊ मेट्रो के यह होंगे मेहमान
लखनऊ मेट्रो ने अपने मेहमानों में राज्यपाल राम नाईक से लेकर पीएम को भी आमंत्रित किया है। यही नहीं सीएम योगी आदित्य नाथ व गृहमंत्री राजनाथ सिंह झंडी दिखाएंगे। वहीं मेट्रो निमंत्रण कार्ड में राजधानी से चुने गए विधायक जो मंत्री बने हैं उन्होंने जगह बनाई है। इनमें स्वाती सिंह, आशुतोष टंडन, बृजेश पाठक, रीता बहुगुणा जोशी, सांसद कौशल किशोर व शहरी विकास मंत्री को तरजीह दी गई है। इसके अलावा केंद्र में वित्त मंत्री, रेल मंत्री, रक्षा मंत्री सहित पचास फीसद मंत्रियों को मेट्रो ने कार्ड भेजा है। जबकि प्रदेश में सभी मंत्रियों व भाजपा के विधायकों को बुलाया गया है। विपक्षी दलों में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव, मायावती, एनडी तिवारी भी बुलाए गए हैं। केजीएमयू, एसजीपीजीआइ, राम मनोहर लोहिया विवि, लोहिया संस्था के कुलपति और निजी व सरकारी शैक्षिक संस्थानों के निदेशक, संस्थापक व प्रिंसिपल आमंत्रित किए गए हैं। करीब दो हजार लोगों को कार्ड भेजने के लिए दर्जनों लोगों को लगाया गया है। यही नहीं मेट्रो कार्ड जहां कम समय होने के कारण नहीं पहुंच पा रहे हैं, वहां फोन के साथ साथ ई मेल करके सूचना व कार्ड भेजे गए हैं।
मेट्रो चलने का समय
. मेट्रो सुबह 6 बजे से चलेगी जो रात 10 बजे तक चला करेगी। रात 10 बजे से सुबह 5:59 बजे तक मेट्रो संचालन बंद रहेगा।