कोलकाता की लाइफ लाइन मानी जाने वाली मेट्रो में फिर दिखी चिंगारी, बंद हुई ट्रेन सेवा

Praveen Upadhayay's picture

RGA News कोलकाता

दमदम से खुलने वाली एक मेट्रो ट्रेन के चंद मीटर जाते ही मेट्रो ट्रैक पर शॉर्ट सर्किट के बाद चिंगारी दिखी। इसके तुरंत बाद मोटर मैंन ने ट्रेन को रोक दिया। सभी यात्रियों को स्टेशन पर सुरक्षित उतारा ।...

कोलकाता:- कोलकाता की लाइफ लाइन मानी जाने वाली मेट्रो में तकनीकी खामियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। गुरुवार सुबह एक बार फिर मेट्रो में शॉर्ट सर्किट के बाद चिंगारी निकलने से यात्रियों में डर का माहौल बन गया। घटना सुबह 8:00 बजे के करीब की है।

दमदम से खुलने वाली एक मेट्रो ट्रेन के चंद मीटर जाते ही मेट्रो ट्रैक पर शॉर्ट सर्किट के बाद चिंगारी दिखी। इसके तुरंत बाद मोटर मैंन ने ट्रेन को रोक दिया। सभी यात्रियों को स्टेशन पर सुरक्षित उतारा गया। इधर सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंच गई थी। आरपीएफ और मेट्रो प्रबंधन के अधिकारी भी मौके पर थे।

मेट्रो के इंजीनियरों ने आग लगने की वजह को खंगालना शुरू कर दिया है। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फिलहाल ट्रेनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है। मेट्रो रेलवे की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि इंजीनियरों ने तकनीकी खामियों को दूर करने की कोशिशें तेज कर दी है। इसके पहले 26 फरवरी को भी इसी तरह की घटना घटी थी।

इसके पहले 31 जनवरी को भी इसी तरह से दमदम स्टेशन से रवाना हुई मेट्रो ट्रेन में बिजली आपूर्ति बंद हो गई थी जिसके बाद बीच रास्ते में ही यात्रियों को उतार कर सुरक्षित निकालना पड़ा था। इसी तरह से पिछले साल 27 दिसंबर को यात्रियों से भरी एक एसी मेट्रो में आग लग गई थी जिसमें दम घुटने और अफरा-तफरी से 44 यात्री घायल हो गए थे। 

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.