![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News बिहार नालंदा
नूरसराय। नूरसराय स्थित उद्यान महाविद्यालय में आयोजित कार्यशाला के दूसरे दिन गुरुवार को कृषि मंत्री प...
नूरसराय। नूरसराय स्थित उद्यान महाविद्यालय में आयोजित कार्यशाला के दूसरे दिन गुरुवार को कृषि मंत्री प्रेम कुमार, बीएयू सबौर के कुलपति डॉ. अजय कुमार, प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ.आरके सुहाने पहुंचे। मंत्री प्रेम कुमार ने कृषि प्रदर्शनी का शुभारंभ करते हुए कहा कि उद्यान किसानों की आय बढ़ाने में मददगार साबित होगा। बदलते मौसम में खेती करना मुश्किल प्रतीत हो रहा है। इससे निपटने के लिए कृषि वैज्ञानिक प्रयासरत हैं। राज्य सरकार के पहल पर वैज्ञानिकों के प्रयास से कृषि शिक्षा के क्षेत्र में पूरी दुनिया में राज्य को सम्मान मिला है। रसायनिक खाद के कारण पंजाब का खेत खराब हो चुका है। पंजाब में अब बिहार से सब्जी जा रही है। इस मौके पर प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ. आरके सुहाने ने कहा कि भूमिहीन किसानों के लिए मधुमक्खी पालन वरदान है। सूबे का पहला हनी क्वालिटी प्रयोगशाला भी नूरसराय में बनेगा। सूबे के सभी जिलों के चयनित पांच-पांच किसानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मंत्री ने इस मौके पर मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण पाए किसानों को प्रमाण पत्र भी दिए।
इस मौके पर कृषि अधिष्ठाता डॉ. रेवती रमण सिंह, डॉ. पीके सिंह, डॉ. एमडी ओझा, डॉ. शशिबाला, डॉ. विजय कुमार, डॉ. एसआरपी सिंह, बीर बहादुर सिंह, डॉ. एपी सिंह, डॉ.सुनीता कुशवाहा, डॉ.रूबी रानी, ई.मनीष कुमार, कुमार शिवम, सुशील कुमार सिन्हा, अनुराग, कुंज बिहारी, मधु कुमारी, माया कुमारी,डॉ.निखत,धीरेंद्र कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।