![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News बस्ती ब्यूरो चीफ कुलदीप तिवारी
थाना के अभिलेख व साफ-सफाई की व्यवस्था देखी...
बस्ती : राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) लखनऊ के पुलिस महानिरीक्षक विजय प्रकाश शुक्रवार को बस्ती पहुंचे। जीआरपी थाने का निरीक्षण किए। जहां अभिलेखों का रखरखाव देखा। एसआइ व कांस्टेबल से शस्त्र खोलने और बांधने को कहा। जिसमें पुलिस कर्मी पास हो गए। उन्होंने यात्रियों की सुरक्षा में प्राथमिकता देने को कहा। साफ-सफाई भी देखी। इससे पूर्व आइजी को सलामी दी गई।
सुबह 10 बजे पहुंचते ही आइजी ने थाना परिसर का कोना-काना देखा। प्लेटफार्म का निरीक्षण किए। पुलिस कर्मियों से कहा, संदिग्ध यात्रियों पर कड़ी नजर रखें। सुरक्षा मांगने वाले यात्रियों को तत्काल मुहैया कराएं। यात्रियों से संवाद भी किए। एक घंटे के निरीक्षण के बाद वह गोरखपुर चले गए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक रेलवे गोरखपुर पुष्पांजलि, क्षेत्राधिकारी श्रीप्रकाश राय, प्रभारी निरीक्षक राणा राकेश सिंह, योगेंद्र यादव मौजूद रहे। आइजी ने सलामी देने वाली टीम को पुरस्कार और मेडल देकर सम्मानित किया।