![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
ब्यूरो चीफ
RGA News
राम मंदिर निर्माण के बदले सलमान नदवी ने मांगे 5000 करोड़ और राज्यसभा की सदस्यता : अमरनाथ मिश्रा
लखनऊ। अयोध्या के राम जन्म भूमि विवाद में अब एक नया मोड़ आ गया है। अध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर के करीबी और राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण न्यास अयोध्या के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अमरनाथ मिश्रा ने एआईएमपीएलबी के पूर्व सदस्य सलमान नदवी पर राम मंदिर के लिए 5000 करोड़ रिश्वत मांगने का बड़ा आरोप लगाया है। मिश्रा ने इस मामले में नदवी के खिलाफ लखनऊ के हसनगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं मौलाना नदवी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। उनका यह भी आरोप है कि मौलाना ने समझौते का प्रस्ताव रखने के एवज में सरकार से राज्यसभा की सदस्यता मांगी थी। पुलिस ने तहरीर लेकर जांच के बाद एफआईआर दर्ज करने की बात कही है।
अमरनाथ मिश्रा का कहना है कि वह तीन दशकों से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए प्रयासरत हैं। इसके लिए वह पिछले कई दिनों से मुस्लिम धर्मगुरुओं के भी संपर्क में हैं। अमरनाथ ने बताया कि 4 फरवरी को उन्होंने मौलाना सलमान नदवी से फोन पर वार्ता की थी। जिस पर मौलाना ने उन्हें अगले दिन मिलने बुलाया था। बीती 5 फरवरी की सुबह 9.45 बजे वह नदवा कॉलेज में मौलाना से भेंट करने पहुंचे। डॉ. अमरनाथ का कहना है कि मुलाकात के दौरान मौलाना ने उनसे राम मंदिर निर्माण और मस्जिद के सम्बंध में उनका प्रस्ताव मांगा। बकौल अमरनाथ मौलाना ने उन्हें आश्वस्त किया कि वह 9, 10 व 11 फरवरी को हैदराबाद में होने वाली मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की मीटिंग में यह प्रस्ताव पेश करके उस पर सहमति बनवाएंगे।
अमरनाथ का कहना है कि मौलाना ने बंगलुरु में उन्हीं का बनाया हुआ प्रस्ताव मीडिया के सामने पेश किया। अमरनाथ के मुताबिक मौलाना ने उनसे बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से अयोध्या में मस्जिद और विश्वविद्यालय बनाने के नाम पर 200 एकड़ भूमि की मांग की। इसके लिए 5 हजार करोड़