गंगा घाटों की नियमित सफाई व घाट को पक्का करने की तैयारी

Praveen Upadhayay's picture

इलाहाबाद संवाददाता 

गंगा की अविरलता और निर्मलता को केंद्रीय मंत्री ने मांगा जन सहयोग संगम तट से पूरे देश में गंगा स्वच्छता 

संगम तट से पूरे देश में गंगा स्वच्छता के लिए जाएगा बड़ा संदेश

केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास व गंगा संरक्षण मंत्री डॉ. सत्यपाल सिंह ने कहा कि प्रयाग में भी काशी की तरह ही पक्के घाट बनाए जाएंगे। यहां पर पांच घाटों के निर्माण के लिए केंद्र सरकार से 88 करोड़ रुपये मंज़ूर हो गए हैं। जल्द ही स्थायी घाटों का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

गंगा स्वच्छता पखवारा के समापन अवसर पर शनिवार सुबह संगम किनारे आयोजित समारोह में केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ.सिंह ने गंगा की निर्मलता व अविरलता के लिए सभी से सहयोग मांगा। बोले, संगम तट किए गए प्रयास का संदेश पूरे देश में जाएगा। उन्होंने कहा कि गंगा की पवित्रता को लौटाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से सारे प्रयास किए जा रहे हैं। पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गंगा के लिए अलग से मंत्रालय बनाया। कहा कि गंगा के लिए अब ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। बताया कि प्रयाग में भी गंगा घाटों समेत संगम की नियमित सफाई के लिए किसी कंपनी को ठेका दिए जाने की भी मंज़ूरी दे दी गई है। कहा कि संगम और गंगा के लिए जिस भी प्रोजेक्ट का प्रस्ताव मंडलायुक्त डॉ.आशीष कुमार गोयल की ओर से भेजा जाएगा, उसे निश्चित तौर पर स्वीकृति प्रदान की जाएगी।

भजन गायक मनोज गुप्ता ने गंगा के लिए गीत प्रस्तुत किया। डीएम सुहास एलवाई ने सभी के प्रति आभार जताया। प्रमुख सचिव नगर विकास और नमामि गंगे के इग्जीक्यूटिव डायरेक्टर मनोज कुमार सिंह ने केंद्रीय राज्य मंत्री को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया। इस मौके पर सांसद श्यामाचरण गुप्त, महापौर अभिलाषा गुप्ता, मंडलायुक्त डॉ.आशीष कुमार गोयल, डीएम सुहास एलवाई, कुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद, नगर आयुक्त हरिकेश चौरसिया, अपर नगर आयुक्त ऋतु सुहास, एडीएम आपूर्ति अमरपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

मंत्री ने जवानों को किया सलाम

केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ.सत्यपाल सिंह ने संगम पर श्रमदान के लिए आरएएफ और आइटीबीपी के जवानों को सलाम भी किया। कहा कि हमारे जवानों के हाथों में बंदूक तो रहती ही है, जरुरत पर वे हाथों में झाड़ू भी उठा सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान के ये जवान असली हीरो हैं।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.