
RGA News
चंडी : थाना क्षेत्र के खरजम्मा गांव के पास शुक्रवार को मारुति व टेम्पो की आमने-सामने...
चंडी : थाना क्षेत्र के खरजम्मा गांव के पास शुक्रवार को मारुति व टेम्पो की आमने-सामने टक्कर में आठ लोग जख्मी हो गए। सभी जख्मी को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल यात्री गौरी गांव निवासी 50 वर्षीय कैलू रविदास ने बताया कि बिहारशरीफ से ऑटो पर सवार होकर दस यात्री चंडी आ रहे थे। इसी बीच खरजमा गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही मारुति कार से टक्कर हो गई। जिससे टेम्पो पलट गया और कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। टेम्पो पर सवार चालक सहित आठ लोग जख्मी हो गए। जोरदार टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़े और सभी घायलों को टेम्पो से बाहर निकाला। फिर इसकी सूचना थाने को दी। पुलिस ने एम्बुलेंस से सभी को अस्पताल पहुंचाया। वहीं मारुति में बैठे 8 वर्षीय अभय ने बताया कि वह अपने जीजा हिमांशु के साथ नवादा जिला के गोविदपुर जा रहा था। गाड़ी जीजा चला रहे थे। हिमांशु को गंभीर चोट लगी है। चिकित्सक ने गंभीर रूप से जख्मी तीन लोगों में टेम्पो चालक चन्द्रमणि प्रसाद, कार चालक हिमांशु व श्रीकांत को बिहारशरीफ रेफर कर दिया गया। शेष घायलों में मलबिगहा निवासी 65 वर्षीय सिवारती देवी, राजलक्ष्मी देवी, गौरी निवासी कैलू रविदास, सतनाग निवासी डोमेन यादव, चंद्रमणी यादव व हरनौत के खरुआरा गोसाइबिगह निवासी 35 वर्षीय श्रीकांत रविदास हैं।