![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News
बरेली:- श्री शिरडी साई सेवा ट्रस्ट रजिस्टर्ड बरेली के तत्वावधान मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत कराए गए 34 कन्याओं के पेमेंट को लेकर आमरण अनशन पर बैठे पंडित सुशील कुमार पाठक को जिलाअधिकारी के प्रतिनिधि केरूप में ए सी एम साहब ने सोमवार को पेमन्ट करबाने का दिया आश्वासन माननीय नगर बिधायक डा अरुण कुमार जी माननीय बिथरी बिधायक श्री राजेश मिश्रा जी पप्पू भरतौल जी के साथ एसी एम साहब ने ने खुलबाया आमरण अनशन ।
श्री शिरडी साई सेवा ट्रस्ट रजिस्टर्ड बरेली के सरबराकार पंडित सुशील कुमार पाठक दिनांक 8 मार्च 2019 से निकट साई मंदिर श्यामगंज बरेली पर 3 मार्च 2019 को कराए गए 34 कन्याओं के मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत विवाहों में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिए जाने बाली निधि का भुगतान कन्याओं को ब दिए जाने बाले सामान का भुगतान नहीं किए जाने के बिरोध में आमरण अनशन पर बैठ गए थे ।
आज दिनांक 9 मार्च को सुबह लगभग 11' बजे श्रीमान जिलाधिकारी महोदय के प्रतिनिधि के रूप में ए सी एम प्रथम द्वारा समस्त मांगे मान ली गई तथा सोमवार को 11 को पूर्ण भुगतान करने का आश्वासन दिया गया है
तदोपरान्त माननीय बिधायक डा अरुण कुमार जी माननीय बिथरी बिधायक श्री राजेश मिश्रा जी पप्पू भरतौल जी के साथ एसी एम साहब श्री पबन अरोरा जी श्री एस के पाण्डेय जी श्री ज्ञानी काले सिंह जी बब्बू भाई ने पंडित सुशील कुमार पाठक को जूस पिलाकर आमरण अनशन समाप्त करबाया । इस अबसर पर पंडित दिनेश चन्द मिश्रा जी अजय राज शर्मा जी प्रमोद उपाध्याय जी पंडित अशर्फी लाल जी सोमदत्त जी सुनील कुमार हिमांशु दीक्षित हितेश पाठक राजेन्द्र सैनी गजेन्द्र पाण्डेय जी हरि ऊं गौतम जी गौरव मिश्रा जी बिष्णु देब पाठक जी रोहित मिश्रा दीपक पाण्डेय जी के साथ महिला मोर्चा से नीलमा पाठक जी अनुराधा शर्मा जी बाणी पाराशरी जी बिनीता दीक्षित जी शिबानी मिश्रा जी अनीता शर्मा जी निशा शर्मा जी रंजना द्विवेदी जी तथा कोमी एकता एवं भाई चारे मनजीत सिंह बिट्टू बब्बू भाई मुतल्ली शहदाना दरगाह सलीम सुहानी अध्यक्ष एकता समाज सेवा समिति पूरी टीम के साथ मिर्जा मुकर्रर जाबेद भाई साकिर अली खां फिरोज सैफ कुरेसी अव्दुल बाजिद खां युसुफ इब्राहीम बसी अहमद बारसी मीडिया प्रभारी शहदाना दरगाह आर सी कुरेसी सलमान समसी गुड्डू भाई हसनैन खां बिक्की कोमल राजपूत राजीब सहानी भगवान दास दीनदयाल भट् जितेन्द्र प्रजापति आदि लोग मैजूद रहे ।