![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News गाजीपुर
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शनिवार को जनपद न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। प्रत्येक प्रकार के कुल 14363 प्रकरण के मामले निस्तारण के लिए नियत किए गए थे। सुलह समझौता एवं संस्वीकृति के आधार पर 292...
गाजीपुर : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शनिवार को जनपद न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। प्रत्येक प्रकार के कुल 14363 प्रकरण के मामले निस्तारण के लिए नियत किए गए थे। सुलह समझौता एवं संस्वीकृति के आधार पर 2928 वाद अंतिम रूप से निस्तारित किए गए। इसमें राजस्व विभाग आदि के 988 मामले एवं विभिन्न न्यायालयों द्वारा 1514 मामले निस्तारित हुए। जनपद के टेलीफोन, बीमा कंपनी व विभिन्न बैंक के बकाया ऋण संबंधी प्री-लीटीगेशन के 426 वाद मामले निस्तारित हुए। जनपद न्यायाधीश उमेश कुमार शर्मा ने लोक अदालत का शुभारंभ किया। कहा कि लोक अदालत में न केवल मुकदमों का निस्तारण किया जाता है बल्कि समाज के लोगों के मध्य परस्पर वैमनस्यता भी समाप्त हो जाती है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सुनील कुमार ने आभार ज्ञापित किया।