
RGA News हरिद्वार रुड़की
शव को लेकर हाईवे जाम करने की कोशिश के बीच पुलिस अधिकारी बार-बार भीड़ को समझाते रहे। करीब ग्यारह बजे तक कोई आश्वासन नहीं मिलने पर भीड़ शव को हाईवे पर ले जाने के लिए आगे बढ़ी। सीओ चंदन सिंह, इंस्पेक्टर अमरीज सिंह ने लोगों से बात की और जेएम के गांव आने की सूचना दी। कहा कि सबकी संवेदना परिवार के साथ है, लेकिन कानून हाथ में उठाने जैसा कोई काम न किया जाए। एसपी क्राइम ने रुड़की में किया कैंप:विवाद की आशंका को देखते हुए एसपी क्राइम मंजूनाथ टीसी ने रुड़की में ही कैंप किया। सिविल लाइंस कोतवाली से वह मामले में पल-पल की जानकारी लेते रहे। जुमे की नजाम के बाद शव सुपुर्द-ए-खाक किया गया।
शव पहुंचते ही घर में मचा कोहराम
शरिक का शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। मां महराज, छोटी बहन मुस्कान, सानिया, सादिया, नाजिया शव को देखकर बिलख गए। मां महराज तो बेहोश हो गई। आसपास की महिलाओं ने उसे किसी तरह संभाला। बड़ा भाई उन्नीस साल का आरिफ की आंखों से आंसू नहीं थम रहे थे। घर से शकिर का जनाजा उठा तो माहौल गमगीन हो गया।