वीकेंड पर सरोवर नगरी में बड़ी संख्या में पर्यटक वाहनों के प्रवेश से सड़कों पर ट्रैफिक जाम के हालत बन गए हैं।
नैनीताल संवाददाता
नैनीताल वीकेंड पर सरोवर नगरी में बड़ी संख्या में पर्यटक वाहनों के प्रवेश से सड़कों पर ट्रैफिक जाम के हालत बन गए हैं। शहर में 300 से अधिक होटल, गेस्ट हाउस में कमरे के लिए पर्यटकों में मारामारी मची है। मल्लीताल डीएसए मैदान, मेट्रोपोल, सूखाताल, तल्लीताल समेत अन्य पार्किंग वाहनों से पैक हैं।
हाईकोर्ट रोड, माल रोड, हल्द्वानी रोड, भवाली रोड, सूखाताल से बारापत्थर, नैनीताल क्लब से मल्लीताल पंत पार्क तक सड़क में वाहन रेंगते हुए आगे बढ़ रहे हैं। चिड़ियाघर, रोप वे, केव गार्डन, हिमालय दर्शन, स्नोव्यू, लवर्स प्वॉइंट, टिफिन टॉप समेत अन्य पर्यटन स्थलों में पर्यटकों की भीड़ से मेले जैसा माहौल बना है।
भीड़ की वजह से पर्यटन स्थलों में एकाएक छोटी दुकानें सज गई हैं। पंत पार्क से गुरुद्वारा पाथवे, तिब्बती बाजार, भोटिया बाजार, चाट पार्क में पर्यटकों की चहल पहल से रौनक बनी है। भीड़ की वजह से ऑफलाइन बुकिंग वाले होटलों ने एकाएक दाम बढ़ा दिए हैं। सीओ सिटी विजय थापा, कोतवाल बीसी पंत, समेत ट्रैफिक व रेगुलर पुलिस कर्मी ट्रैफिक ड्यूटी में लगे हैं मगर वाहनों की भीड़ ने पुलिस के सारे इंतजाम धड़ाम कर दिए हैं।