![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News ब्यूरो चीफ कुलदीप तिवारी
लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाने लगा है। चुनाव ड्यूटी के लिए विभिन्न विभागों के कर्मचारियों की फेहरिस्त तैयार हो चुकी है। 19 हजार कार्मिक सूचीबद्ध किए गए हैं। इन्हें चुनाव के दौरान मतदान अधिकारी पीठासीन अधिकारी मतगणना आदि कार्यों का दायित्व सौंपा जाएगा।...
बस्ती : लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाने लगा है। चुनाव ड्यूटी के लिए विभिन्न विभागों के कर्मचारियों की फेहरिस्त तैयार हो चुकी है। 19 हजार कार्मिक सूचीबद्ध किए गए हैं। इन्हें चुनाव के दौरान मतदान अधिकारी, पीठासीन अधिकारी, मतगणना आदि कार्यों का दायित्व सौंपा जाएगा। इसके अलावा संसदीय क्षेत्र में 143 सेक्टर और 21 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। 14 नोडल अधिकारी बनाए गए हैं। दूसरी तरफ अवकाश का दिन होने के बाद भी कार्यालय खुला रहा। निर्वाचन संबंधी कार्य हुए। सभी कर्मचारी मौजूद रहे
ईवीएम और वीवी पैट का दिया गया प्रशिक्षण
आयोग के निर्देश पर सभी विभागों, श्रम सेवी संस्थाओं, पेट्रोल पंपों और न्यायालयों में ईवीएम मशीन और वीवी पैट का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इस दौरान ईवीएम में मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। प्रशिक्षित लोगों से आमजन को जागरूक करने का काम करेंगे
चुनाव के दौरान सक्रिय रहेंगी यह टीमें
चुनाव के दृष्टिगत अलग-अलग कार्यों के लिए टीम गठित की गई है। प्रत्याशियों के खर्च पर नजर रखने के लिए पांच व्यय निरीक्षकों की टीम गठित हुई है। प्रत्येक टीम में दो सदस्य शामिल हैं। इसी पैटर्न पर पांच टीम वीडियो निगरानी, पांच टीम वीडियो अवलोकन और पांच लेख टीम गठित हुई है। मीडिया पर नजर रखने के लिए दो लोग तैनात हैं। क्षेत्र में प्रचार पर नजर रखने के लिए 15 उड़न दस्ता टीम और 15 निगरानी टीम बनाई गई है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में यह टीमें मुस्तैद रहेंगी। व्यय पर नजर रखने के लिए नियंत्रण कक्ष एवं काल सेंटर भी गठित हुआ है। इसमें दो लोग तैनात किए गए हैं।