![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News बस्ती ब्यूरो चीफ
उच न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति गोविद माथुर रविवार को स्व.अधिवक्ता जगनारायण यादव के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करने डाकबंगला पहुंचे। अधिवक्ता संगठन के नेताओं के माध्यम से पीड़ित परिवार के प्रति सहानुभूति प्रकट की। मुख्य न्यायमूर्ति गोरखपुर से अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत वापस लौट रहे थे। यात्रा बीच में रोककर जनपद के डाकबंगला पहुंचे।...
बस्ती: उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति गोविद माथुर रविवार को स्व.अधिवक्ता जगनारायण यादव के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करने डाकबंगला पहुंचे। अधिवक्ता संगठन के नेताओं के माध्यम से पीड़ित परिवार के प्रति सहानुभूति प्रकट की।
मुख्य न्यायमूर्ति गोरखपुर से अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत वापस लौट रहे थे। यात्रा बीच में रोककर जनपद के डाकबंगला पहुंचे। जहां जनपद न्यायाधीश राजीव गोयल, न्यायाधीश हर्ष अग्रवाल, सीजेएम मनोज कुमार, ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट अंबरीष त्रिपाठी मौजूद रहे। अधिवक्ताओं से मिलकर न्यायमूर्ति माथुर ने अधिवक्ता की हत्या पर दुख व्यक्त किया। अधिवक्ताओं की तरफ से 12 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया। जिस पर उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया। सिविल बार के अध्यक्ष बद्रीप्रसाद दुबे, मंत्री शशि प्रकाश शुक्ल, कमिश्नर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम प्रकाश शर्मा, महामंत्री विनय कुमार बख्शी, जनपद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भानु प्रकाश शुक्ल, मंत्री रविशरण सिंह ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अधिवक्ता के हत्यारोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी, पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा व दिव्यांग पुत्री को नौकरी देने की मांग की। साथ ही कहा अधिवक्ताओं के बैठने का स्थान सीसीटीवी कैमरे की जद में हो। परिसर बाउंड्रीवाल से घेरा जाए। न्यायालय कक्ष भी कैमरे की नजर में हो। सिविल बार भवन की मरम्मत कराई जाए, निश्शुल्क बिजली मिले, नए भवन बनाए जाएं, पार्किंग की व्यवस्था हो, परिसर में बैंक की शाखा स्थापित की जाए। सिविल कोर्ट के एक भवन को दूसरे भवन से छाजन के जरिये जोड़ा जाए। नए भवन में प्रसाधन कक्ष बनवाए जाएं, वादकारियों के बैठने की भी व्यवस्था हो।