![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News प्रयागराज
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक की। राजनीतिक दलों को हिदायत दी कि वह चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करें।...
प्रयागराज : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर संगम सभागार में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई। इसमें जिला निर्वाचन अधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने पार्टियों के प्रतिनिधियों से पोस्टर, बैनर आदि उसे स्वयं हटवाने का आग्रह किया। कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार ही कार्य करना है, कोई भी वाहन राजनैतिक प्रचार-प्रसार के लिए बिना अनुमति लिए न चलाए जाएं।
10 से अधिक वाहन एक साथ नहीं चलेंगे
डीईओ ने बताया कि जुलूस के दौरान 10 से ज्यादा वाहन एक साथ नहीं चलेंगे। दो पहिया वाहनों पर जुलूस के दौरान डेढ़ फीट से बड़ा झंडा नहीं लगाया जा सकता तथा बड़े वाहनों पर झंडे मानक के मुताबिक ही लगाने होंगे। जहां से पोस्टर, बैनर का प्रकाशन होगा, उसका नाम तथा क्रम संख्या जरूर अंकित होनी चाहिए। किसी भी प्रकार का प्रलोभन किसी भी मतदाता को नहीं दिया जाएगा।
किसी भी राजनीतिक दल का चुनाव चिह्न अंकित नहीं होगा
वाहनों के पीछे स्टेपनी पर किसी भी राजनीतिक दल का चुनाव चिह्न अंकित नहीं होगा। प्रलोभन के तौर पर कलेंडर डायरी आदि का वितरण नहीं होगा। अस्थायी कार्यालय किसी भी सरकारी जमीन पर नहीं खुलेंगे तथा स्थायी कार्यालय खोलने से पहले उसकी अनुमति लेनी होगी। लाउडस्पीकर का प्रयोग रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।
अनुमति मिलने वाले वाहन का करें प्रयोग
डीईओ ने कहा कि जिस भी गाड़ी की अनुमति प्रशासन द्वारा दी जाएगी, वे लगातार प्रयोग में आनी चाहिए, नहीं तो उसका भी खर्च उस प्रत्याशी के खातें में जोड़ा जाएगा। बैठक में एडीएम सिटी अशोक कुमार कनौजिया, एडीएम प्रशासन बीएस दुबे, मुख्य कोषाधिकारी राकेश सिंह सहित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।
बनीं 15 टीमें, मुख्य मार्गों से हटीं प्रचार सामग्रियां
शहर से पोस्टर, बैनर, होर्डिंग एवं अन्य प्रचार सामग्रियां हटाने के लिए अब 15 टीमें बना दी गई हैं। प्रत्येक जोन क्षेत्र की मुख्य सड़कों से प्रचार सामग्रियां हटाई गईं। बड़ी संख्या में प्रचार सामग्रियां जब्त करके नगर निगम के स्टोर में जमा कराई गई। रविवार को जोनवार आठ टीमें गठित की गई थी, लेकिन सोमवार को थानेवार टीमें गठित की गईं। इन टीमों ने दिनभर करेली, खुल्दाबाद, सिविल लाइंस में महात्मा गांधी मार्ग, दारागंज, स्टेनली रोड, नैनी में मिर्जापुर रोड, प्राधिकरण कालोनी, कटरा, कर्नलगंज आदि क्षेत्रों में कार्रवाई करके प्रचार सामग्रियां हटवाईं। प्रभारी अधिकारी विज्ञापन एवं लाइसेंस पीके मिश्र ने बताया कि लगभग सभी मुख्य मार्गों से प्रचार सामग्रियां हट गई हैं। गलियों और घरों में लगी प्रचार सामग्रियां भी एक-दो दिनों में हटा दी जाएंगी।