![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News
पुलिस का चुनाव सेल तैयार हो चुका है। आइजी ने समीक्षा शुरू कर दी है। उन्होंने पुलिस कप्तानों को शांतिपूर्ण चुनाव के निर्देश दिए हैं। सभी तरह की जानकारी मांगी जा रही है।..
प्रयागराज : स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए पुलिस ने तैयारी तेज कर दी है। इसके लिए चुनाव सेल का गठन कर दिया गया है। इसके साथ ही वहां पुलिस कर्मियों की तैनाती भी कर दी गई है।
सेल से जुड़े पुलिसकर्मी चुनाव संबंधित जानकारी जुटा रहे हैं
सेल से जुड़े पुलिसकर्मी चुनाव से संबंधित सभी तरह की जानकारी एकत्रित कर रहे हैं। वहीं, आइजी मोहित अग्रवाल ने चुनाव को लेकर चल रही तैयारी व निरोधात्मक कार्यवाही की समीक्षा शुरू कर दी है। उन्होंने प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशांबी और फतेहपुर के पुलिस कप्तानों को आचार संहिता का पालन कराने व तैयारियों के संबंध में जरूरी निर्देश दिए हैं।
जरूरी इंतजाम का खाका भी तैयार किया जा रहा
मतदान केंद्र, बूथ और सुरक्षा इंतजामों को लेकर चुनाव सेल ने कवायद तेज कर दी है। पैरामिलिट्री फोर्स, पुलिस की तैनाती से लेकर मतदान कर्मियों के लिए दूसरे जरूरी इंतजाम का खाका भी तैयार किया जा रहा है। गुंडा एक्ट, गैंगस्टर, एनएसए, अवैध शराब अड्डों, हथियार जमा करने की स्थिति, वारंटियों की गिरफ्तारी, चुनाव संबंधी मुकदमों का विवरण भी आइजी कार्यालय में मंगवाया जा रहा है।
थानावार समीक्षा शुरू कर दी गई है : आइजी मोहित अग्रवाल
आइजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि थानावार समीक्षा शुरू कर दी गई है। रोजाना की गई कार्रवाई की प्रगति रिपोर्ट मांगी जा रही है। चुनाव सेल से रेंज के सभी जिलों की मानीटङ्क्षरग की जा रही है। मतदान केंद्र और मतदान के दिन आने वाले सुरक्षा कर्मियों के ठहरने की व्यवस्था के लिए भी तैयारी चल रही है। चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं।