
RGA News
सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार का दीमक हटने का नाम ही नहीं ले रहा है। मंंगलवार को कचहरी में ट्रेजरी विभाग में फैमिली पेंशन के नाम पर रिश्वत लेते एक बाबू व महिला को गिरफ्रतार किया है।
मेरठ:- सरकारी विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार का मकड़जाल खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। कचहरी परिसर स्थित ट्रेजरी कार्यालय में मंगलवार को एंटी करप्शन टीम ने एक बाबू और महिला कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है।
फैमिली पेंशन के नाम ली रिश्वत
बाबू संदीप और महिला नीलम पर आरोप है कि इन्होंने फैमिली पेंशन के नाम पर रिश्वत ली है। कई माह से यह पीड़ित को टरका रहे थे। तंग हो चुके पीड़ित ने पूर्व में भी इन्हें रिश्वत दी,लेकिन उसकी पेंशन बहाल नहीं की गई। पीड़ित की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार को बाबू को 6000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। उसका सहयोग करने वाली एक महिला कर्मचारी भी पकड़ी गई है। आरोपितों को सिविल लाइन थाना ले जाया गया है। एसपी सिटी अखिलेश नारायण का कहना है कि आरोपितों से अभी पूछताछ की जा रही है