![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News रामपुर
रामपुर नेहरू युवा केंद्र में जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ महात्मा गांधी के चित्र पर माला चढ़ा कर किया। जिसमें युवाओं को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की गतिविधियों की जानकारी से अवगत कराया गया। और 35 युवा मण्डलों को किट्स सामग्री भी वितरित की गई। जनपद से आये विकास खण्डों के युवा मण्डलों ने लोकगीत लोकनृत्य एवं लोक नाटक के माध्यम से अपनी कला का प्रर्दशन किया। जिसमें रहमतगंज की टीम ने लोक नृत्य करके सबको मन्त्र मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर सुरेश आर्य ने युवाओं को संबोधित करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी।...
रामपुर: नेहरू युवा केंद्र में जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ महात्मा गांधी के चित्र पर माला चढ़ा कर किया। जिसमें युवाओं को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की गतिविधियों की जानकारी से अवगत कराया गया। और 35 युवा मण्डलों को किट्स सामग्री भी वितरित की गई। जनपद से आये विकास खण्डों के युवा मण्डलों ने लोकगीत, लोकनृत्य एवं लोक नाटक के माध्यम से अपनी कला का प्रर्दशन किया। जिसमें रहमतगंज की टीम ने लोक नृत्य करके सबको मन्त्र मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर सुरेश आर्य ने युवाओं को संबोधित करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में जिला युवा समन्वयक ललित कुमार ने गांधी जी के चित्र पर माला चढ़ाई। कार्यक्रम समन्वयक आरिफा बी ने आये युवाओं का आभार व्यक्त किया। जिसमें विपिन कुमार, प्रेम शंकर, मुजीब, संजीव कुमार, राजपाल, फारेहीना, शगुफ्ता, आयशा, दिनेश कुमार, मुबारक हसन, फारूख खान, आदि रहे।