![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News आजमगढ़
आश्वनी इकाई प्लांट से प्रतिदिन सैकड़ों लीटर पानी हो रहे बर्बाद...
अमिलो (आजमगढ़) : सरकार एक तरफ जहां जल संरक्षण के लिए लाखों रुपये खर्च कर रही है, वहीं चीनी मिल के लोगों की लापरवाही के चलते जल संरक्षण होने के बजाए जलदोहन कर उसका दुरुपयोग किया जा रहा है। चीनी मिल सठियांव परिसर में करोड़ों रुपये की लागत से निíमत आसवनी इकाई प्लांट के ठीक से न बनाए जाने के कारण प्रतिदिन सैकड़ों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। प्लांट से निकला हुआ पानी पूरे परिसर में फैला हुआ है जो एक जलाशय के रूप में तब्दील हो गया है। इससे उत्पन्न होने वाली दुर्गध से मिल के आस-पास के गांव में रहने वाले लोगों के परेशानी का सबब बना हुआ है।
चीनी मिल परिसर मे आसवनी इकाई प्लांट का निर्माण कराते समय जानकारों ने यह बताया था कि प्लांट से उत्पन्न पानी को फिल्टर करके इसको उपयोग में लाया जाएगा। इससे जल संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ, बल्कि उल्टा ही देखने को मिल रहा है। हालत यह है कि परिसर में हमेशा जलजमाव होने से बारिश का नजारा रहता है। इसकी दुर्गंध से परिसर में आने-जाने वाले लोगों को परेशानी होती है। हालांकि इसमें कार्यदायी संस्था भी कम जिम्मेदार नहीं है। ऐसा लोगों का मानना है कि तकनीकी खराबी के चलते ही इस तरह की समस्या हुई है। यदि इसके काम कराने वाले ध्यान दिए होते तो शायद पानी इस तरह से बेकार नहीं बहता। इस संबंध में कार्यदायी संस्था साइट इंचार्ज वीके मिश्रा ने बताया कि तकनीकी गड़बड़ी के चलते इस तरह का मामला सामने आया है।