![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News बस्ती ब्यूरो चीफ कुलदीप तिवारी
डीएम ने लिया चुनाव में गठित टीमों का जायजा...
बस्ती : जिलाधिकारी डा. राजशेखर के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम बुधवार को एनआइसी पहुंची। यहां चुनाव के दौरान सक्रिय रहने वाली टीमों का जायजा लिया गया। बताया गया कि 15 फ्लाइंग स्क्वायड टीम (एफएसटी), 15 स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) और 15 वीडियो निगरानी टीम (वीएसटी), 5 अकाउंट टीम गठित की गई है। चुनाव खर्च के लिए 15 एमसीसी टीम भी बनाई गई है। प्रत्येक टीम में एक अधिकारी मजिस्ट्रेट के रूप में और 2 से 3 पुलिस अधिकारी शामिल किए गए हैं। डीएम ने कहा, नामांकन प्रक्रिया शुरू होते ही एसएसटी टीम सक्रिय हो जाएगी। एफएसटी टीम की सभी शिकायतों की साइट पर दर्ज होंगी। चुनावी कार्यक्रम या राजनीतिक अभियान में एसएसटी तैनात रहेगी। वीडियो देखकर प्रत्येक कार्यक्रम पर खर्च की गणना की जाएगी। 100 से अधिक विशेषज्ञ सदस्य चुनाव व्यय की निगरानी करेंगे। कोई भी उम्मीदवार या राजनीतिक दल आयोग के मापदंडों का उल्लंघन नहीं कर सकेगा। बैंकों के लेन-देन, शराब, नगद वितरण एवं अन्य किसी प्रलोभन पर कड़ी नजर रखी जाएगी। चुनाव के दौरान होटलों, रेस्तरां आदि स्थानों पर सघन छापेमारी भी चलेगी। डीएम ने कहा, परीक्षाओं के दृष्टिगत निषेधाज्ञा लागू थी। यह अवधि बढ़ाकर मतगणना के दिन 23 मई तक कर दी गई है। सल्टौआ संवाददाता के अनुसार उपजिलाधिकारी राजेश सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी शिव प्रताप सिंह ने बूथों का निरीक्षण किया। मतदान के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में लोगों से पूछा गया। रेंगी, चौकवा, रामपुर मुड़री,जहलीपुर, भानपुर, मौलानी साहब वाजिद, हलुवा हसन गढ़, भीवापार में बूथों के निरीक्षण के दौरान लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया
यह है आयोग की हिदायत
चुनाव के दौरान समाज के विभिन्न वर्गो में विद्वेष, शत्रुता और अफवाह फैलाना अपराध की श्रेणी में आएगा। अभिकर्ताओं द्वारा मिथ्या सूचना, मतदान की समाप्ति के बाद 48 घंटे तक सार्वजनिक सभा पर रोक, मतदान केंद्र के पास व्यवधान पैदा करना दंडनीय होगा।