RGA News देहरादून
चार धाम में लगातार दूसरे दिन भी बर्फबारी का क्रम बना रहा। वहीं निचले स्थानों बारिश से मौसम सर्द हो गया है। नैनीताल में ओलावृष्टि के साथ ही तराई में आंधी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।...
देहरादून:- प्रदेश में मौसम के तेवरों में फिलहाल ज्यादा बदलाव नहीं आने वाला। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को भले ही मैदानों में मौसम साफ रहेगा, लेकिन पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना बनी हुई है। इस बीच चार धाम में लगातार दूसरे दिन भी बर्फबारी का क्रम बना रहा। वहीं निचले स्थानों बारिश से मौसम सर्द हो गया है। नैनीताल में ओलावृष्टि के साथ ही तराई में आंधी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण प्रदेश में मौसम का मिजाज तल्ख बना हुआ है।
गुरुवार को दोपहर बाद बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में फिर हिमपात हुआ। जबकि देहरादून, मसूरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली के निचले इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इससे मैदानी क्षेत्रों में चढ़ रहे पारे में भी मामूली रूप से कमी आई है। देहरादून में न्यूनतम तापमान आधा डिग्री सेल्सियस गिर 10.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। इसके अलावा हरिद्वार और पिथौरागढ़ में भी पारे की रफ्तार पर अंकुश लगा है।
प्रमुख शहरों का तापमान
- शहर-------अधि-------न्यूनतम
- देहरादून-------26.2-------10.1
- मसूरी----------14.9-------06.9
- नई टिहरी-----19.4-------05.9
- हरिद्वार-------25.9------08.4
- उत्तरकाशी----19.4-------05.9
- जोशीमठ-------16.8-------04.7
- अल्मोड़ा-------21.5-------03.9
- नैनीताल-------19.2-------07.0
- पंतनगर-------18.1-------06.1
- पिथौरागढ़-----19.8-------05.9
- मुक्तेश्वर------13.5-------06.1
- चम्पावत------15.9-------06.1