
RGA News
डीआरआइ ने एक करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा नेपाल सीमा से बरामद की है। इनसे मिले सुराग पर दिल्ली के चांदनी चौक से भी दो करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा व 11 किलो सोना जब्त हुआ है।...
लखनऊ:- से तस्करी का सोना भारत में लाने के लिए यूएस डॉलर की शक्ल में यहां से भेजी जा रही एक करोड़ रुपये की मुद्रा डॉयरेक्ट्रट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआइ) ने नेपाल सीमा से बरामद की है। डॉलर के साथ पकड़े गए दो लोगों से सुराग मिलने पर दिल्ली में चांदनी चौक स्थित एक आवासीय इमारत से भी दो करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा के साथ 11 किलो सोना जब्त किया गया है।
लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के साथ ही आर्थिक मामलों पर नजर रखने वाली संस्थाओं ने शहरों के भीतर से लेकर प्रदेश और देश की सीमा पर भी चौकसी बढ़ा दी है। इसी क्रम में डीआरआइ को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। अधिकारियों के मुताबिक बहराइच की नेपाल सीमा पर रुपईडीहा लैैंड कस्टम स्टेशन में दो व्यक्तियों को संदेह होने पर रोका गया। उनके पास लेडीज सूट के दो बैग थे। इन व्यक्तियों ने काठमांडू के रास्ते दुबई जाने की जानकारी दी। जांच के दौरान अधिकारियों ने पैकिंग वाले गत्ते का कोना फाड़ा तो गत्ते की दो परतों के बीच करीने से चिपकाकर रखे गए डॉलर नजर आ गए।
डीआरआइ अधिकारियों ने गत्ते को गर्म पानी में डालकर डॉलर निकाले तो 100 यूएस डॉलर के कुल 1140 करेंसी नोट निकले, जिनकी कीमत भारतीय मुद्रा में एक करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई। पकड़े गए लोगों ने बताया कि उन्होंने दिल्ली में रुपये को डॉलर में बदला था और वे यह रकम तस्करी का सोना लाने के लिए दुबई ले जा रहे थे। इन व्यक्तियों से जानकारी मिलने के बाद डीआरआइ टीम ने दिल्ली के चांदनी चौक में एक आवासीय इमारत को सील कर दिया। यहां से दो करोड़ रुपये से अधिक की विदेशी मुद्रा और 11 किलो सोना जब्त करने के साथ एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया।