नहीं चल पाया आचार संहिता का डंडा

Praveen Upadhayay's picture

RGA News बस्ती ब्यूरो चीफ कुलदीप तिवारी

सार्वजनिक जगहों पर लगे हैं चुनावी होर्डिंग और पोस्टर...

बस्ती : आदर्श आचार संहिता का डंडा अभी ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं पहुंचा है। शहरी क्षेत्र के सार्वजनिक स्थल ही होर्डिंग, पोस्टर से मुक्त किए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्र के बाजार, प्रमुख मार्ग अभी भी चुनावी प्रचार सामग्रियों से भरे हुए हैं। वहीं विभिन्न राजनीतिक दलों की वाल राइटिग भी नहीं मिटाई गई है। जिससे आयोग के निर्देशों का उल्लंघन हो रहा है। ओड़वारा संवाददाता के अनुसार क्षेत्र के सरकारी स्कूलों के पास कुछ पार्टियों के पोस्टर लगे है। मुंडेरवा में राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर पेट्रोल पंप से लेकर चीनी मिल परिसर तक राजनीतिक दलों के होर्डिंग व बैनर अभी भी मौजूद हैं। यहां अधिकांश सड़कों के किनारे राजनीतिक लोगों के पोस्टर लगे हैं। प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रचार सामग्रियों की भरमार है। मनौरी संवाददाता के अनुसार आचार संहिता लागू होने के बाद भी बस्ती सदर एवं रुधौली विधान सभा क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों से प्रचार सामग्री नहीं हटाए गए हैं। जिससे आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है। दीवारों पर वाल पेंटिग भी है। जोगिया, मानिकचंद, पुरैना, लक्ष्मणपुर, बेलहरा, वाल्टरगंज, औसापुर में कभी भी ऐसे प्रचार देखे जा सकते हैं।

एसडीएम ने किया बूथों का निरीक्षण

सल्टौआ : मतदाता जागरूकता अभियान के तहत एसडीएम भानपुर गुरुवार को सेहबरा गांव पहुंचे। यहां ईवीएम मशीन से मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। चुनाव में वीवी पैट मशीन के प्रयोग के लिए लोगों को प्रशिक्षित किया। ग्रामीणों को वोट डालने के लिए प्रेरित किया गया। ग्राम प्रधान कमालुद्दीन, क्षेत्र पंचायत सदस्य अरशदुल्ल इस्लाम, कानूनगो गिरीश चंद्र श्रीवास्तव, लेखपाल मोहित श्रीवास्तव, रोजगार सेवक ओम प्रकाश, आंगनवाड़ी बंदना, मसाहू, एजाज अहमद,गुलाम हुसेन,राम कुमार मौजूद रहे।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.